AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 20 September 2019

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने किल्लौद क्षेत्र में अतिवर्षा से प्रभावित फसलें देखीं

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने किल्लौद क्षेत्र में अतिवर्षा से प्रभावित फसलें देखीं
एक दर्जन से अधिक ग्रामों का विधायक श्री पटेल के साथ किया दौरा


खण्डवा 20 सितम्बर, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने शुक्रवार को किल्लौद व हरसूद क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ग्रामों का दौरा कर वहां अतिवृष्टि के कारण प्रभावित फसलों का जायजा लिया। इस दौरान मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, भी मौजूद थे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नांदियाखेड़ा, गरबड़ी, कुण्डिया, बरमलाय, सेमरूड़, हरिपुरा, लछोरा, किल्लौद, गुरावा, गंभीर, सोमगांव, लहाड़पुर, रोसड़माल,  सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामों का दौरा किया और वहां के किसानों के साथ खेत में जाकर फसलों की स्थिति देखीं। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने किसानों को आश्वस्त किया कि उन्हें फसल बीमा योजना और राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अनुसार फसल क्षति के लिए राहत दिलाई जायेगी। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने तहसीलदार व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व व कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के संयुक्त दल बनाकर फसल क्षति का सर्वे शीघ्रता से करें। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने किसानों से कहा कि बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर अपनी फसल क्षति की जानकारी नोट करायें। उन्होंने भ्रमण के दौरान सभी ग्रामों के पटवारियों को निर्देश दिए कि वे सुबह 7 बजे से रात के 7 बजे तक अपने अपने क्षेत्र के ग्रामों में ही रूककर किसानों की फसल क्षति का सर्वे कर जानकारी संकलित करें। उन्होंने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व तहसीलदार को निर्देश दिए कि सोयाबीन व कपास की फसल के संबंध में बीमा कम्पनी के प्रावधानों की जानकारी ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर चस्पा करायें। ताकि किसानों को फसल बीमा योजना की जानकारी हो सके। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर गांव में दो दल बनाकर सर्वे कराया जायें, जिसमें से एक दल बीमित फसल की जानकारी संकलित करें तथा दूसरा दल ऐसी फसल की जानकारी का सर्वे करें जिसका फसल बीमा किसानों ने नही कराया है। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत नांदिया रोड का कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। साथ ही लछोरा से हरिपुरा रोड तथा किल्लौद व्हाया गुरावा रोसड़ रोड का कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश भी दिए।   

No comments:

Post a Comment