AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 30 September 2019

‘‘शहर सरकार आपके द्वार‘‘ अभियान के तहत आयोजित होंगे शिविर

‘‘शहर सरकार आपके द्वार‘‘ अभियान के तहत आयोजित होंगे शिविर
शहरी क्षेत्र में होने वाले जनसमस्या निवारण शिविरों के लिए दल प्रभारी नियुक्त

खण्डवा 30 सितम्बर, 2019 - ‘‘शहर सरकार आपके द्वार‘‘ अभियान आगामी 2 अक्टूबर से आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर आयोजित किए जायेंगे। इन शिविरों में नागरिकगण अपनी समस्याओं संबंधी आवेदन तो दे ही सकेंगे। साथ ही नगर निगम से संबंधित टेक्स जमा करना चाहे तो उसके लिए भी व्यवस्था की जायेगी। नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह ने बताया कि खण्डवा शहर में इस अभियान का पहला शिविर गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को निगम जोन कार्यालय न. 1 व माता चौक पर अलग अलग जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित होंगे। निगम जोन कार्यालय के शिविर के दल प्रभारी उपयंत्री श्री मनीष झीले रहेंगे। जबकि माता चौक चौराहा खण्डवा में आयोजित शिविर के दल प्रभारी श्री राकेश कलम रहेंगे।
आगामी 3 अक्टूबर को माखनलाल चतुर्वेदी स्कूल खण्डवा में आयोजित शिविर के दल प्रभारी उपयंत्री श्री भरत सुरजाये तथा घंटाघर पर आयोजित शिविर के दल प्रभारी उपंयत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय रहेंगे। आगामी 4 अक्टूबर अनाज मण्डी प्रागंण में शिविर आयोजित होगा। इस शिविर के दल प्रभारी सिटी मिशन मैंनेजर श्री मनु उपाध्याय रहेंगे। जबकि 4 अक्टूबर को ही गणेश गौशाला खण्डवा में आयोजित होने वाले शिविर के दल प्रभारी श्री सिटी मिशन मैंनेजर श्री सईद शाह रहेंगे। आगामी 10 अक्टूबर को झीलोद्यान में आयोजित होने वाले शिविर के दल प्रभारी उपयंत्री श्री मनीष झीले तथा महालक्ष्मी माता मंदिर के सामने आयोजित होने वाले शिविर के दल प्रभारी उपयंत्री श्री राकेश कलम रहेंगे। आगामी 11 अक्टूबर को रियाज मार्शल के घर के सामने आयोजित होने वाले शिविर के दल प्रभारी उपयंत्री श्री भरत सुरजाये रहेंगे। आगामी 14 अक्टूबर को बड़ाबम चौराहा पर आयोजित होने वाले शिविर के दल प्रभारी उपयंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय तथा आनंद नगर स्कूल के पास आयोजित होने वाले शिविर के दल प्रभारी सिटी मिशन मैंनेजर श्री मनु उपाध्याय रहेंगे।  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि यह शिविर प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक आयोजित होंगे। 

No comments:

Post a Comment