AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 30 September 2019

4 एवं 5 अक्टूबर को गौरीकुंज में आयोजित होगा ‘‘लोकसम्पर्क कार्यक्रम‘‘


4 एवं 5 अक्टूबर को गौरीकुंज में आयोजित होगा ‘‘लोकसम्पर्क कार्यक्रम‘‘
बैंकर्स द्वारा जानकारी देकर, नागरिकों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी

खण्डवा 30 सितम्बर, 2019 - वित्त मंत्री भारत सरकार द्वारा गत दिनों सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से लोकसम्पर्क कार्यक्रम की घोषणा की गई है। बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक श्री वी.वी. सोमशेखर ने बताया कि इन निर्देशों के तहत ही वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवाएँ विभाग द्वारा बैंक ऑफ इंडिया द्वारा खण्डवा में लोकसम्पर्क कार्यक्रम 4 अक्टूबर एवं 5 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा। यह दो दिवसीय स्थानीय गौरीकंुज सभागृह में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में जिले के सभी बैंकर्स शामिल होंगे। इस लोकसम्पर्क कार्यक्रम में खण्डवा जिले के लोगों के साथ साथ सूक्ष्म, लघु एवं कुटीर उद्यमियों को मुद्रा ऋण, कृषि ऋण, आवास ऋण, वाहन ऋण और भी अन्य कई प्रकार के ऋण एवं परिसंपत्ति उपलब्ध, आंबटित किए जायेंगे। इसके साथ ही विभिन्न बैंकिंग उत्पादों की जानकारी दी जाएगी एवं नागरिकों को उनकी जरूरत और पात्रतानुसार ऋण भी प्रदान किए जायेंगे। बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक श्री वी.वी. सोमशेखर ने नागरिकों से इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment