AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 September 2019

नगर निगम आयुक्त व सीएमओ प्रातः 6 बजे से सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करें

नगर निगम आयुक्त व सीएमओ प्रातः 6 बजे से सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करें

खण्डवा 27 सितम्बर, 2019 - सभी नगर निगम आयुक्त और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुबह 6 बजे से फील्ड में निकलें और साफ-सफाई की मॉनीटरिंग करें। वे खुद टीम को लीड करें। स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदेश को देश में नम्बर एक राज्य बनाना है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की सभी नगरीय निकायों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये। मंत्री श्री सिंह ने इस दौरान कहा कि सफाई मित्रों से सतत् संवाद करें और उनकी समस्याओं को भी सुनें। उन्होंने कहा कि बाजार में सुबह-शाम सफाई हो। उन्होंने कहा कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने की समझाइश देने के लिए मुहल्लों में नागरिकों के साथ भी मीटिंग करें। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि अति-वृष्टि के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत जल्द करवायें। उन्होंने कहा कि खराब सड़कों से शहर की छवि खराब होती है। श्री सिंह ने कहा कि सड़कों को धूल मुक्त करें। इसके लिए घरों और सड़क के बीच के स्थान पर पेबिंग ब्लॉक लगवायें। सामुदायिक शौचालयों में पानी और साबुन रखें। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं को शहर से बाहर निर्धारित स्थलों में रखें। श्री सिंह ने कहा कि निर्धारित चार्ट एवं घटकों के अनुसार नगरीय निकायों में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा प्रति सप्ताह करें। उन्होंने कहा कि शहर में स्थित वाटर बाडी की सफाई करवायें। इससे जल जनित रोगों से छुटकारा मिलने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण में नम्बर भी बढ़ेंगे।

No comments:

Post a Comment