AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 September 2019

गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषण आहर की दी जानकारी

गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषण आहर की दी जानकारी

खण्डवा 24 सितम्बर, 2019 - ग्राम वाडि़याकाजी में मंगलवार को गर्भवती व धात्री माताओं को डॉ. अनिता शुक्ला द्वारा पोषण माह के अंतर्गत जानकारी देते हुए बताया कि गर्भवती महिला यदि गर्भावस्था के दौरान ही पोष्टिक आहार लेने से कुपोषण व एनिमिया से बचाव किया जा सकता है। साथ ही अपने होने वाले बच्चे कुपोषण से बचाया जा सकता है। गर्भवती महिलायें नियमित रूप से आयरन की गोली का सेवन करें और गर्भावस्था के दौरान समय पर चार जांचे अवश्य करवायें। अपने परिवार में बच्चों को समय पर टीके लगवाये और टी.बी., पोलियो, हैपेआईटिस-बी, डिप्थीरिया, काली खांसी, टेटेनस, निमोनिया मेनिन्जाईटिस, एच-इन्फ्लूएन्जी-बी हिब, रतोंधी, खसरा व रूबेला 11 जानलेवा बीमरियों से बचाया जा सकता है। साथ ही मौसमी बीमारियों से संबंधी जानकारी भी दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के मीडिया अधिकारी श्री वी.एस. मंडलाई भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment