AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 March 2019

मतदाता जागरूकता व साक्षर भारत अभियान के कार्यक्रमों में भागीदारी करें

मतदाता जागरूकता व साक्षर भारत अभियान के कार्यक्रमों में भागीदारी करें
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने नेहरू युवा केन्द्र की सलाहकार समिति की बैठक में दिए निर्देश

खण्डवा 27 मार्च, 2019 - मतदाता जागरूकता, शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता मिशन जैसे कार्यक्रमों में नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधि रूचि लें। शाला त्यागी बच्चों के स्कूल में प्रवेश, खालवा क्षेत्र में बच्चों को स्थानीय कोरकू बोली में शिक्षित करने की दिशा में नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े युवा सराहनीय कार्य कर सकते है। यह बात कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित नेहरू युवा केन्द्र की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को जागरूक करके उनकी क्षमता में वृद्धि की जा सकती है। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में कहा कि जिले में नदी पुनर्जीवन अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में भी नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से युवाओं का सहयोग मिल सकता है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने बैठक में कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से युवाओं को जनसंरक्षण व स्वच्छता मिशन जैसे कार्यक्रमों से जोड़कर अच्छे परिणाम प्राप्त किए जा सकते है। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए रैली व नुक्कड़ नाटक आयोजित करने का सुझाव भी बैठक में दिया। इससे पूर्व जिला समन्वयक श्री अर्पित तिवारी ने बैठक में बताया कि गत 1 वर्ष में ग्रामीण क्षेत्र में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा यूथ क्लबो के माध्यम से नशामुक्ति अभियान, स्वच्छता अभियान, युवा संसद का आयोजन किया गया है। उन्होंने कलेक्टर श्री गढ़पाले को आश्वस्त किया कि निकट भविष्य में युवा स्वेच्छिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से साक्षरता, जल संरक्षण, मतदाता जागरूकता व स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में नेहरू युवा केन्द्र अच्छा प्रदर्शन करेगा। 

No comments:

Post a Comment