AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 March 2019

पड़ोसी राज्यों से उपार्जन के लिए लाई गई उपज के विक्रय को रोका जायेगा

पड़ोसी राज्यों से उपार्जन के लिए लाई गई उपज के विक्रय को रोका जायेगा

खण्डवा 29 मार्च, 2019 - रबी विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात स्थैतिक निगरानी दलों में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि वे सीमापार से आने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखें तथा सुनिश्चित करें कि जिले के बाहर से कोई भी किसान या व्यापारी खण्डवा जिले में अपनी कृषि उपज बेचने हेतु प्रवेश न करें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि वे भी स्थैतिक निगरानी दलों के सम्पर्क में रहे, यदि अवैध तरीके से बाहरी किसान या व्यापारी उपज के साथ जिले की सीमा में प्रवेश करता है तो उसकी सूचना खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को तत्काल दें, ताकि नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।  

No comments:

Post a Comment