AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 March 2019

पल्स पोलियो अभियान के तहत 7 अप्रैल को पिलाई जायेगी दवा

पल्स पोलियो अभियान के तहत 7 अप्रैल को पिलाई जायेगी दवा 

खण्डवा 26 मार्च, 2019 - पल्स पोलियो अभियान के तहत आगामी 7 अप्रैल को 5 वर्ष के आयु के बच्चों को पोलियो निरोधक दवा पिलाई जायेगी। इस अभियान के सुचारू रूप से क्रियान्यवन एवं सफल बनाने के लिए मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिल स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर चिकित्सा अधिकारी ,बीईई, बीपीएम उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.एस. चैहान ने निर्देश दिये कि  पल्स पोलियो अभियान में कोई भी बच्चा छूटे न इसके लिए सूक्ष्म कार्य योजना बनाई जाना सुनिश्चित करें, ताकि जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलिया रोधी दवाई पिलाई जा सके। 
      इस दौरान सर्वेलेंस आॅफिसर डाॅ. सौमित्र सेठिया और जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अनिल तंतवार ने विस्तार से प्रषिक्षण दिया। डाॅ. सेठिया ने बताया कि कार्य योजना बनाते समय अपने-अपने क्षेत्र के मजरे, टोले, ईट भट्टे निर्माणाधीन मकानों को चिन्हित कर कार्ययोजना में शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि ब्लाॅक स्तर पर वैक्सीनेटर व सुपरवाईजर को प्रशिक्षण के द्वारा कोल्ड चैन, घर-घर मार्किंग आदि का सूक्ष्म प्रशिक्षण दिया जायेगा। पल्स पोलियो अभियान 7 से 9 अप्रैल तक 3 दिवस चलेगा जिसमें प्रथम दिवस को 7 अप्रैल को टीकाकरण बूथ पर ही अधिक से अधिक बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया जावें। शेष बच्चों को घर-घर जाकर 8 व 9 अप्रैल को दवा पिलाई जायेगी।

No comments:

Post a Comment