AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 20 March 2019

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जीवन कौशल शिक्षा सत्र का आयोजन किया

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जीवन कौशल शिक्षा सत्र का आयोजन किया

खण्डवा 20 मार्च, 2019 -  ग्राम रीछफल के शाला भवन में किषोरी बालिका योजना अंतर्गत 11 से 14 वर्ष आयु वर्ग की शाला त्यागी किषोरी बालिकाओं के लिए नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से जीवन कौषल षिक्षा सत्र का आयोजन बुधवार को किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी पुनासा ने बताया कि इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र से उपस्थित जिला युवा समन्वयक श्री अर्पित तिवारी ने बालिकाओं को जीवन में कौषल षिक्षा क्या है, इसका महत्व बताया गया। परियोजना अधिकारी श्री राजेन्द्र सोलंकी ने बालिकाओं को स्वच्छता से रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ रहकर बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में फिल्म प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन, बाल अपराध, शोषण के बारे में बताया गया । इस दौरान चाईल्ड हेल्प लाईन न 1090, पुलिस हेल्पलाईन न 100 के बारे में भी बताया गया। इस दौरान बताया गया कि नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा ब्युटी पार्लर, सिलाई, कढ़ाई जैसे व्यवसायों के लिए रोजगारमूलक प्रशिक्षण दिया जाता है। 

No comments:

Post a Comment