AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 23 March 2019

चुनाव प्रचार सामग्री, टेंट, लाइट, स्टेषनरी व परिवहन की दरें निर्धारित

चुनाव प्रचार सामग्री, टेंट, लाइट, स्टेषनरी व परिवहन की दरें निर्धारित
चाय, कचोरी व समोसे 7 रू., पोहे 10 रू. व कॉफी 15 रू. दर से जोड़ी जायेगी 

खण्डवा 23 मार्च , 2019 - लोकसभा निर्वाचन में चुनाव प्रचार के दौरान अभ्यार्थियों द्वारा किए गए व्यय की गणना के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चुनाव प्रसार सामग्री टेंट, लाइट, स्टेषनरी व परिवहन की दरें निर्धारित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि निर्वाचन व्यय में शामिल होने वाली अधिकांष सामग्री टेंट, कुर्सी, टेबल, चादर, तकिया, कारपेट, फूलमाला, पोहे, जलेबी, चाय, फ्लेक्स, पेम्पलेट, फोटोकापी, जनरेटर, ट्यूब लाइट, बेटरी, माइक, वाहन, कूलर, पंखे जैसी सामग्रियों की दरे निर्धारित किए जाने से प्रत्याषियों के निर्वाचन व्यय की गणना में आसानी होगी, इसलिए दरें निर्धारित कर दी गई है।
       निर्वाचन व्यय की गणना के लिए निर्धारित की गई दरों में चाय 7 रू. प्रतिनग, काफी 15 रू. प्रतिनग, समोसा या कचोरी 7 रू. प्रतिनग, पोहा 10 रू. प्रतिनग, सब्जी पुरी भोजन पेकेट 35 रू. प्रतिनग, फूलमाला गेंदा 10 रू. प्रतिनग, फूलमाला गुलाब 50 रू. प्रतिनग, बुके 60 रू. प्रतिनग, पोस्टर ए-4 साईज ब्लेक एण्ड व्हाईट 385 रू. प्रति हजार, पोस्टर ए-4 साईज रंगीन 1650 रू. प्रति हजार, कटआउट प्लायवुड 330 रू. प्रति वर्गफीट, कटआउट कपड़ा लकड़ी 40 रू. प्रति स्केअर फीट, क्लाथ बैनर 10 रू. प्रति वर्गफीट, फ्लेक्स बैनर साईज 1 ग 1.5 फीट 13.20 रू. प्रति नग, कपडे के झंडे 6 रू. प्रति स्केअर फीट, हेंड बिल्स 220 रू. प्रति हजार, बिल्ला जेब पर लगाने के लिए 200 रू. प्रति हजार, होर्डिंस लगाने हेतु अनुमोदित दरे नगर निगम द्वारा अनुमोदित दरें प्रतिनग, फ्लेक्स बेनर बिना फेन 9 रू. प्रति स्केअर फीट, फ्लेक्स सादा 8 रू. प्रति स्केअर फीट, स्टार मीडिया 15 रू. प्रति स्केअर फीट, डिजाइन चार्ज 10 रू. प्रति स्केअर फीट, पम्पलेट चार्ज 1/4 साईज 400 रू. प्रति हजार रहेगी।
स्टेशनरी की दरें
इसके अलावा स्टेषनरी सामग्री की दरों में फोटोकापी ए 4 साईज 190 रू. प्रति रीम, कार्बन पेपर 8ग13 185 रू. प्रति पैकेट, गोंद की शीषी 700 एम.एल. 55 रू. प्रतिनग, पेड इंक 100 एमएल 30 रू. प्रतिनग, सूजा प्लास्टिक का 9 रू. प्रतिनग, स्टेपलर मषीन बड़ा 98 रू. प्रतिनग, स्टेपलर मषीन बडा 10 37 रू. प्रतिनग, स्टेपलर पिन बड़ी 24, 13 रू. प्रतिनग, स्टेपलर पिन छोटी 10, 6 रू. प्रतिनग, अल्पिन पैकेट 100 ग्राम 9 रू. प्रति पैकेट, जेल पेन सादा 4.75 रू. प्रतिनग, परमानेंट मार्कर पेन पतला 9 रू. प्रतिनग, शार्पनर नटराज 3 रू. प्रतिनग, रजिस्टर 8ग13 एक दस्ता 20 रू. प्रतिनग, पंचिग मषीन छोटी 65 रू. प्रतिनग, साईन बोर्ड 4ग3 1200 रू. प्रतिनग, बिल रजिस्टर 100 पेज 187 रू. प्रतिनग, सेलो टेप 1 इंच 100 मीटर 24 रू. प्रतिनग एवं केल्कुलेटर 150 रू. प्रतिनग शामिल रहेगी। 
परिवहन व्यवस्था
चुनाव प्रचार में लगे वाहनों में मैक्सी केब 7 से 13 सीटर 1400 रू. प्रतिदिन, टाटा सूमो/तूफान/क्रूजर 1500 रू. प्रतिदिन, कार इंडिका 1250 रू. प्रतिदिन, इंडिगो या स्विफ्ट 1500 रू. प्रतिदिन, स्कार्पियों या बोलेरो 1500 रू. प्रतिदिन, बस 32 सीटर तक 2000 रू. प्रतिदिन, ट्रक 6 टन क्षमता से अधिक 3000 रू. प्रतिदिन, बस 32 सीटर से अधिक 1500 रू. प्रतिदिन, इनोवा 2000 रू. प्रतिदिन, ट्रेक्टर ट्राली सहित 1250 रू. प्रतिदिन, आटो रिक्षा वाहन चालक सहित 700 रू. प्रतिदिन, मारूति एसएक्स फोर 1500 रू. प्रतिदिन, एवं टवेरा 1500 रू. प्रतिदिन रहेगी। 

टेंट सामग्री की दरें
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने बताया कि निर्वाचन के दौरान अभ्यार्थियों द्वारा लगवाये जाने वाले 15 ग 15 आकार के टेंट की दर 400 रू. प्रतिदिन, 15 ग 30 आकार के टेंट की दर 1 रू. प्रति वर्ग फीट, 7.5 ग 15 आकार के टेंट की दर प्रतिदिन 1 रू. वर्गफीट, त्रिपाल 15 ग 30 आकार के टेंट की दर 100 रू. प्रतिदिन प्रति नग, 2500 वर्गफीट आकार के टेंट पांडाल की दर 1 रू. प्रति वर्गफीट प्रतिदिन, परदे 10 ग 15 50 रू. प्रतिदिन, कनात 6ग15 20 रू. प्रतिदिन प्रति नग, परदा सादा 7.5 ग 10 100 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, पर्दा स्पेषल 7.5 ग 10 100 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, ओपन पर्दा पाईप 100 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, हेवी पर्दा पाईप 100 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, फायबर कुर्सी 5 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, स्पेषल कुर्सी 25 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, दरी 8 ग 10 20 रू. प्रतिनग प्रतिदिन,  गादी 10 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, तकिया 5 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, चादर 20 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, चादर सोलापुरी रंगीन 15 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, चादर व्हाईट 6 ग 10 25 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, गादी रजाई कवर 10 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, लोड़ मय कवर 5 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, टेबल 25 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, टेबल कवर 10 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, टेबल लेग कवर सादा 25 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, वाटर टेबल 30 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, तखत 3 ग 6 100 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, सीढ़ी सादी 50 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, प्लाय या लकड़ी पटिये का स्टेज बनाना 10 रू. वर्गफीट प्रतिदिन, बेक ड्राप के लिए फ्रेमिंग एवं कपड़े का 5 रू. वर्गफीट प्रतिदिन, वाटर पु्रफ टिन शेड या तारपोलिन सेट 20 रू. वर्गफीट प्रतिदिन, गलिचा स्पेषल 100 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, सोफा मय कवर 100 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, गेट स्पेषल 500 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, गेट राउन्ड सादा 500 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, गेट छोटा पाटिन 100 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, हरी मेट 1.50 रू. स्कवेअर फीट प्रतिदिन, लाल मेट 20 रू. स्कवेअर फीट प्रतिदिन, बिछायत व्हाईट 15 ग 15 0.60 पैसे वर्गफीट प्रतिदिन, व्हाईट हाउस उचाई 10 फीट 2 रू. वर्गफीट प्रतिदिन, व्हाईट हाउस उचाई 13 फीट 2 रू. वर्गफीट प्रतिदिन, फेंसी व्हाईट हाउस उचाई 13 फीट 2 रू. वर्गफीट प्रतिदिन, मेटिंग रोल रंनिग फीट 10 रू. वर्गफीट प्रतिदिन, कारपेट 0.60 पैसे वर्गफीट प्रतिदिन, वाटर पु्रफ टेन्ट 10 रू. स्केअर फीट प्रतिदिन, कोठी प्लास्टिक 25 रू. प्रतिदिन, जग 5 रू. प्रतिदिन, गलास 1 रू. प्रतिदिन, स्टील कोठी  20 रू. प्रतिदिन, स्टील बाल्टी 15 रू. प्रतिदिन की दर से प्रत्याषी के निर्वाचन खर्चे में जोड़ें जायेंगे। 
लाईट, जनरेटर, साउण्ड व्यवस्था
चुनाव प्रचार में उपयोग में आने वाले जनरेटर के लिए 1150 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, दर निर्धारित की गई है। इसी तरह जनरेटर 125 केव्ही सेट 6 घंटे हेतु 15000 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, जनरेटर 75 केव्ही सेट 6 घंटे हेतु 11000 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, जनरेटर 35 केव्ही सेट 6 घंटे हेतु 7000 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, जनरेटर 15 केव्ही से 25 केव्ही सेट 6 घंटे हेतु 4000 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, जनरेटर 2 केव्ही सेट 6 घंटे हेतु 2000 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, मेटल लाईट 170 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, हेलोजन 500/1000 54 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, सीफएल 45 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, ट्यूबलाईट 24 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, बल्ब 40/60 वाट 5 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, बल्ब 100/200 वाट 24 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, स्पीकर केबक्से 2 नग माईक मषीन 650 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, स्पीकर सेट 2 चोगे कम्पलीट सेट 900 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, स्पीकर 4 हार्न सेट 800 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, कंपलीट सेटअप हाईफाइ साउंड 15000 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, 2 हार्न माईक बैटरी सहित 900 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, 2 हार्न माईक केसेट प्लेअर बैटरी 900 रू. प्रतिनग प्रतिदिन,2 बड़े स्पीकर एवं माईक 1400 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, 4 बड़े स्पीकर 2 माईक कार्डलेस 2800 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, इकोलाईजर डीजे 2 से 8 4800 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, 15 एम्पीयर पावर पाईंट बनाकर देना 20 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, मेन सर्विस लाईन मेन स्वीच सहित 400 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, सब मेन लाईन लोड 250 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, पेडिस्टल फेन 240 रू. प्रतिनग प्रतिदिन, कूलर 10 से 20 इंच 240 रू. प्रतिनग प्रतिदिन रहेगी। 

No comments:

Post a Comment