AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 31 March 2019

कनेक्टिविटी विहीन ‘शेडो एरिया‘ में सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु अधिकारी नियुक्त

कनेक्टिविटी विहीन ‘शेडो एरिया‘ में सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु अधिकारी नियुक्त

खण्डवा 31 मार्च, 2019 - हरसूद विधानसभा क्षेत्र के कुछ ग्रामों में जहां मोबाइल नेटवर्क नही आता है ऐसे शेडो एरिया में लोकसभा निर्वाचन के दौरान सूचनाओं के आदान प्रदान में समस्या आएगी। इस समस्या के निराकरण के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने मतदान से एक दिन पूर्व व मतदान दिवस पर अर्थात 5 व 6 मई के लिए ग्रामवार विशेष अधिकारियों की नियुक्ति की है। ये अधिकारी अपने निर्धारित क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाएं बनाने के लिए जिम्मेदार होंगे। इन अधिकारियों को अपने क्षेत्र के पीठासीन अधिकारी से निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सीधे सहायक रिटर्निंग अधिकारी हरसूद विधानसभा क्षेत्र को भेजना होगी। 
हरसूद विधानसभा क्षेत्र के नेटवर्क विहीन शेडो एरिया के जिन ग्रामों में विशेष अधिकारी नियुक्त किए गए है, उनमें ग्राम कदवालिया, सेमलिया व चबूतरा में श्री अभिषेक सोनी सहायक मत्स्य अधिकारी, अम्बाखाल में प्रदीप शर्मा जल संसाधन विभाग के एसडीओ, ग्राम बिछपुरी व महेलू में श्री जयप्रकाश वर्मा सहायक यंत्री विद्युत यांत्रिकी, खातेगांव व विक्रमपुर के लिए श्री इंद्रजीत सिंह पाटीदार परियोजना यंत्री पीआईयू, ग्राम तावखेड़ी श्री डी.एल. कनेल सहायक यंत्री पीएचई, ग्राम केकरिया व माथनी में श्री डी.के. जैन सहायक यंत्री पीडब्ल्यूडी, ग्राम चाडिदा, चट्टू बट्टू व बागड़ा में श्री पी.के मेहता कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड, ग्राम भागपुरा में श्री संतोष चैहान सहायक यंत्री एनव्हीडीए, ग्राम झिरपा एवं डोलगांव में श्री सी.एल. डाबर सहायक संचालक कृषि, ग्राम दिदम्दा, बकार्जून व दावनिया में श्री परमानंद पाण्डे सहायक यंत्री पीडब्ल्यूडी,  ग्राम चाकरा व गुलाई में श्री अशोक कुमार जैन जलसंसाधन कार्यपालन यंत्री, ग्राम गुलाई माल में श्री प्रेमपाल सिंह बीज प्रमाणिकरण अधिकारी, ग्राम बूटी व धामा वनग्राम में श्री प्रदीप पाराशर एसडीओ वन, ग्राम खारीमाल, करवानी व गुलरढाना में श्री शेराफिम तिरकी एनव्हीडीए कार्यपालन यंत्री, ग्राम नागोत्तर में श्री एस.एस. मीणा कार्यपालन यंत्री एनव्हीडीए, ग्राम आंवल्या नागोत्तर में श्री ज्योति आनंद एसडीओ एनव्हीडीए शामिल है।
इसके अलावा नेटवर्क विहीन शेडो एरिया के ग्राम सेंधवाल में श्री कमल सिंह सेन सहायक यंत्री पीआईयू, ग्राम ताल्याधड़ में श्री मजहर हाशमी महाप्रबंधक उद्योग, दोंगलिया पंचायत के ग्राम गबडिया में श्री ए.के. पाण्डे खनिज अधिकारी, ग्राम कुदमीढाना में श्री राजू बडवाया प्रभारी उपसंचालक उद्यानिकी, ग्राम रेहटिया में श्री सतीश शर्मा सहायक यंत्री जल संसाधन, ग्राम आडा खेडा में श्री उमेश गोयल परियोजना अधिकारी वन, ग्राम सुंदरदेव व सुहागी वनग्राम में श्री जय पाटीदार सहायक यंत्री एनव्हीडीए, ग्राम गोगईपुर व गुटीघाट में श्री जयपाल पटेल सहायक संचालक कृषि को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा शेडो एरिया में नियुक्त रिजर्व अधिकारियों में श्री ए.पी. साकले पाॅलिटेक्निक, श्री जे.एल. रघुवंशी जिला शिक्षा अधिकारी, श्री बी.के. आशापुरे कार्यपालन यंत्री आरईएस, श्री पुरूषोत्तम पाटीदार अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत, श्री प्रेम कुमार सुमन उपायुक्त नगर निगम को विशेष अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

No comments:

Post a Comment