AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 27 June 2021

टीकाकरण महाअभियान के तहत 28 जून को शहरी क्षेत्र मंे होगा वैक्सिनेशन

 टीकाकरण महाअभियान के तहत 28 जून को शहरी क्षेत्र मंे होगा वैक्सिनेशन

खण्डवा 27 जून, 2021 - 21 जून से 30 जून तक चलाये जाने वाले कोविड वैक्सिनेशन महाभियान के तहत् 28 जून को शहरी क्षेत्र खण्डवा शहर में वैक्सिनेशन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक अन्य विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे इस अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिको को कोविड का टीका लगाया जा रहा है।

28 जून को खण्डवा शहर में 9 स्थानों पर होगा वैक्सिनेशन

       मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि जिन केन्द्रों पर वैक्सीनेशन होगा, उसमें लोकमान्य तिलक वार्ड क्रं. 33 मालवीय गौड धर्मशाला लाल चौकी, लाल बहादूर शास्त्री वार्ड क्रं. 48 स्कालरडेन स्कूल, दादाजी वार्ड क्रं. 27 ठक्कर बप्पा शाला दादाजी वार्ड (भवानी माता मंदिर के पास), गणेशगंज वार्ड क्रमांक 1 फुलमाली धर्मशाला, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वॉर्ड क्र. 23 में नगर निगम कार्यालय, साईराम नगर वार्ड क्रं 8 शा.मा.वि.शा. रामनगर, स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रं. 34 जनता स्कूल, जिला चिकित्सालय के बी-1 और बी-3 ब्लॉक शामिल है।

No comments:

Post a Comment