AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 June 2021

19 जुलाई से 18 अगस्त 2021 तक दस्तक अभियान के तहत घर-घर देगें दस्तक

 19 जुलाई से 18 अगस्त 2021 तक दस्तक अभियान के तहत घर-घर देगें दस्तक
आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जांचेगे बच्चों का स्वास्थ्य

खण्डवा 25 जून, 2021 - वर्ष 2021-22 में दस्तक अभियान का आयोजन 19 जुलाई से 18 अगस्त 2021 तक किया जायेगा। अभियान के तहत् स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास के संयुक्त दल जिसमें एन.एन.एम., आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा 5 वर्ष से छोटे बच्चों वाले परिवारों में घर पर स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं की दस्तक दी जाकर बच्चों में पाई जाने वाली बीमारियों की सक्रिय पहचान एवं उचित प्रबंधन सुनिष्चिित करेंगे। जन्म से पांच वर्ष तक के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय रूप से पहचान एवं प्रबंधन करना, छः माह से पांच वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनिमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन करना, नौ माह से पांच पांच वर्ष के समस्त बच्चों का विटाामीन ए अनुपूरण करना, पांच वर्ष तक के बच्चों में बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान एवं रेफरल करना, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चें में बाल्यकालीन दस्त रोग के नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस. के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता में बढ़ावा एवं प्रत्येक घर में गृहभेंट के दौरान ओ.आर.एस. पहुॅंचाना, गृहभेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छुटे हुये बच्चों की जानकारी लेना, शिशु एवं बाल आहारपूर्ति संबंधी समझाइश समुदाय को देना एवं स्तनपान संबंधी भ्रांतियों में कमी हेतु सामुदायिक जागरूकता लाना, कम वज़न के नवजात शिशुओं की उचित देखभाल हेतु समुदाय में कंगारू मदर केयर पद्धति संबंधी जागरूकता, एस.एन.सी.यू. एवं एन.आर.सी. से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग एवं फॉलो-अप को प्रोत्साहन, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों की पहचान की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment