AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 21 June 2021

वन मंत्री डॉ शाह ने विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का किया निरीक्षण

 वन मंत्री डॉ शाह ने विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का किया निरीक्षण








खंडवा 21 जून, 2021 - 21 जून से 30 जून तक चलाये जाने वाले कोविड वैक्सिनेशन महाअभियान के पहले दिन 21 जून को शहरी क्षेत्र खण्डवा में 16 केन्द्रों व ग्रामीण क्षेत्र में 147 केन्द्रो पर लोगों का वैक्सिनेशन किया जायेगा। प्रत्येक वेक्सीनेशन केंद्र पर 2-2 कर्मचारियों को तैनात किये गये है। इस दौरान वन मंत्री डॉ. विजय शाह ने खंडवा शहर के एंजेल प्लानेट स्कूल व पंजाब कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा धर्मशाला टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। वन मंत्री डॉ शाह ने टीकाकरण कराने आए लोगों को पौधे भेंट किए। साथ ही वहां उपस्थित लोगों को टीकाकरण के प्रति नागरिकों को प्रेरित करने के लिए शपथ दिलवाई। इसके अलावा ग्राम रजूर, खेड़ी, हरसूद क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों का भी निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत रजूर में 240 वैक्सिनेशन का लक्ष्य रखा गया था, जो पूरा कर लिया गया। इसके अलावा ग्राम खेड़ी में 140 लक्ष्य रखा गया था जो पूरा कर लिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरसूद में लक्ष्य से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई। निरीक्षण के दौरान छनेरा में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष श्री फरीद खान ने टीकाकरण करवाया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी , पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाड़े, एसडीएम खंडवा श्रीमती ममता खेडे, सिविल सर्जन डॉ. ओपी जुगतावत सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
जिले के विधायकों द्वारा भी अपने- अपने क्षेत्रो में टीकाकरण केन्द्रो का शुभारंभ किया
 खंडवा विधायक श्री देवेंद्र वर्मा ने खंडवा शहर के परदेशी पुरा वार्ड में बनाए गए टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया। मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल ने मूंदी स्थित टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया। पंधाना विधायक श्री राम दांगोर ने पंधाना बस स्टैंड पर बनाए गए टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment