AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 20 June 2021

आज से महाअभियान के पहले दिन 21 जून को शहरी क्षेत्र खण्डवा मंे 16 केन्द्रों व ग्रामीण क्षेत्र में 147 केन्द्रो पर होगा कोविड वैक्सिनेशन

 आज से महाअभियान के पहले दिन 21 जून को शहरी क्षेत्र खण्डवा मंे 16 केन्द्रों व ग्रामीण क्षेत्र में 147 केन्द्रो पर होगा कोविड वैक्सिनेशन

खण्डवा 20 जून, 2021 - 21 जून से 30 जून तक चलाये जाने वाले कोविड वैक्सिनेषन महअभियान के पहले दिन 21 जून को शहरी क्षेत्र खण्डवा मे 16 केन्द्रों व ग्रामीण क्षेत्र मे 150 केन्द्रो पर वैक्सिनेषन किया जायेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अनिल तंतवार ने बताया कि जिला प्रषासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक अन्य विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे इस महाअभियान को जन अभियान के चलाया जाना है। अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिको को कोविड का टीका  लगाया जायेगा।  टीकाकरण 21 जून को टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ किया जायेगा। महाअभियान के पहले दिन 21 जून सोमवार को खण्डवा शहर मे 16 केन्द्रों जिला अस्पताल के बी-ब्लाक के दो केन्द्रो पर, उर्दू स्कूल परदेषीपुरा, माध्यमिक  शाला खानषाहवली, कम्यूनिटी हाॅल गांधीनगर वार्ड, एन्जिल्स प्लेनेट स्कूल रामेष्वर वार्ड, अग्रवाल धर्मषाला बांबे बाजार वार्ड,  गुरूनानक पब्लिक  स्कूल गुरूनानक वार्ड,  हाॅली स्पिरिट स्कूल वत्सला विहार , सिंधी धर्मषाला पुरूषार्थी वार्ड,  गणेष गौषाला भवानीमाता वार्ड, न्यू राम मन्दिर ब्राहम्णपुरी  वार्ड , सरस्वती शिशु  मंदिर गणेषतलाई काकड़, गुरूद्वारा पंजाब काॅलोनी, अंबेडकर वार्ड , शासकीय माध्यमिक शाला आनंद नगर मे टीकाकरण किया जायेगा।
             इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर, सहेजला ,सिहाड़ा, कालमुखी, महातपुर ,कोलगांव, रणगांव, पिपल्याफूल, जामली मूंदी, रोहणी , भकराड़ा, पिपल्यातहार ,बड़गाव गुजर, लाडनपुर, बेड़ियाव, जसवााड़ी, रामपुरा, धरमपुरी, भामगढ़, राई, अमलपुरा, नहालदा,बडगांव माली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद, उपस्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद, बिल्लौद, सोमगांव, कुंदिया, सेमरूढ रैयत, मालूद, लछोरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन, प्राथमिक स्वाास्थ्य केन्द्र बरूड़, धनगांव,सैयदपुर खेगावड़ा, कोलाडीट, सिरसौद , डाभी, निहालवाड़ी, देषगंाव, छैगांवदेवी, चिचगोहन, काकरिया, टेमीकला, मलगांव, अहमदपुर , अजंटी, तलवड़िया, सालई, सिर्रा,मांधाता, भोगांवा, थापना, मोरघड़ी, सुलगांव, गुजली, निमारखेड़ी, मोहना, खुटला कला, अटुट खास, बावड़िया, पुनासा, नर्मदा नगर, रिछफल, केलवा, मूंदी, पुरनी, बीड़, चिचली, अंजनिया कला, पालसुद रैयत, पाॅवर प्लांट षिवरिया, सिकंदर, खैगांव, हरसुद, भराड़ी, रेवापुर, बरूड़, बोथियाखुर्द, धारूखेड़ी, भवानिया, सड़ियापानी, प्रतापपुरा, मांडला, सेल्दा, पिपलानी, मोजवाड़ी, खालवा, संावलीखेड़ा, मल्हारगढ़, करवानी, कालाआमखुर्द, रजुर, मातापुर, खोकरिया, हसनपुरा, जामनीगुर्जर, मेढ़ापानी, रोषनी, पटाजन, लखनपुर, गोलखेड़ा, झिंझरी, झिरपा, जामनिया सरसरी, बागड़ा, आंवलिया, ईटवा, सेधवाल, गुलाई, दावनिया, खार, सुकवी, सिरपुर, मलगांव, जामनिया कला, सी.एच.सी. पंधाना, सोया प्लांट, बस स्टेण्ड पंधाना, दिवाल, बिलुद, रूस्तमपुर, कुमठी, शाहपुरा, आरूद, घाटाखेड़ी, कालंका, बोरगांव बुजुर्ग, खिराला, डोंगरगांव, सारोला, गांधवा, मोरदड़, एड़ा ईटवा, पाडल्या, सराय, कुमठा, पोखरकला, सिंगोट, जलकुंआ, बलवाड़ा, गुड़ी, राजगढ़, हिरापुर, कारपुर, छिरवा और बामंदा में टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे।

डाॅ तंतवार ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी भ्रम में ना पड़े और अपना टीकाकरण करवाये, ये टीका एकदम सुरक्षित है और सुरक्षा के लिये है। आपने समस्त नागरिको से अपील की है कि टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना है और बार-बार सेनेटाईजर या साबुन से अपने हाथोें को धोना आवश्यक है।

No comments:

Post a Comment