AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 19 June 2021

हौसलों की उड़ान नीलम प्रजापत को मिलेगा बालिका वीरता सम्मान

 हौसलों की उड़ान नीलम प्रजापत को मिलेगा बालिका वीरता सम्मान

खण्डवा 19 जून, 2021 - पुनासा ब्लॉक की होनहार बेटी नीलम प्रजापत की कहानी संघर्षों से भरी हुई है! बचपन से ही माता पिता का साया उठ गया 10 वर्ष पूर्व माता पिता के देहांत के बाद मेहनत और मजदूरी करके पढ़ाई में फर्स्ट डिवीजन प्राप्त करके बालिका ने यह सिद्ध कर दिया है कि इंसान के हौसलों के सामने परेशानियां कुछ भी नहीं है जी हां नीलम प्रजापत मोहना ग्राम पंचायत के ग्राम मुड़ाई की निवासी है। इनकी एक बहन भी है संगीता प्रजापत दोनों बहने अकेली रहती है और खेती बाड़ी में मजदूरी करने जाती है और जो समय बसता है उसमें अपनी पढ़ाई लिखाई करती है। गौरतलब है कि दोनों बहने 10 साल से अकेली रह रही बड़ी बहन की उम्र 19 साल है और नीलम की उम्र मात्र 17 वर्ष है। परियोजना अधिकारी राजेंद्र सिंह सोलंकी के संज्ञान में जैसे ही यह बात आई वह तुरंत मोहना ग्राम पहुंचे और बालिकाओं से मुलाकात की और उन्हें ’फास्टर केयर योजना से लाभ दिलाने के लिए तुरंत पहल की और बालिकाओं को पूर्ण संरक्षण देने के लिए महिला बाल विकास सुपरवाइजर शीला सावरे और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रश्मि चोपड़े को निर्देशित किया। बालिकाओं ने जिस वीरता के साथ जीवन को साहस के साथ जीने का प्रयास किया तारीफ ए काबिल। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजेंद्र सिंह सोलंकी के द्वारा व्यक्तिगत तौर पर उन्हें पढ़ाई के दौरान मदद देने का वादा भी किया गया और उन्हें शासन से हर संभव मदद दिलाने के लिए बताया गया। महिला बाल विकास विभाग पुनासा के द्वारा 15 अगस्त 2021 दोनों बालिकाओं को बालिका वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान के तहत दोनों बालिकाओं को 11 सो रुपए की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment