AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 19 June 2021

अवैध मदिरा जप्त की

 अवैध मदिरा जप्त की

खण्डवा 19 जून, 2021 - खण्डवा कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी के निर्देशन तथा जिला अबकारी अधिकारी आर.पी किरार के मार्गदर्शन में अवैद्य मदिरा के निर्माण धारण, परिवहन, विक्रय एवं संग्रहण के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 18 जून को खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर क्षेत्र के ग्राम बिलाया, धावडिया, पिपलया के जंगल के बेक वाटर किनारे में उपलम्भन कार्य किया जाकर मंदिरा संग्रहण एवं निर्माण के 5 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये जिसमें से 70 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 200 लीटर के 60 ड्रमों में 12000 कि.ग्रा. महुआ लान जप्त कर शराब बनाने की सामग्री एवं महुआ लाहन मौके पर सेम्पल लेकर नष्ट किया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग रूपये 6 लाख 7 हजार है। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.एस. तोमर, जयसिंह ठाकुर आबकारी उपनिरीक्षक शेरसिंह मोरे, दीपक कुमार रोकड़े, अंकित सोलंकि, सुश्री वंदना मोरी तथा अधिनस्थ कर्मचारी श्यामलाल बन्सौड़, शिवप्रसाद काजले, तेरसिंह सोलंकि, मुख्य आरक्षक एवं प्रेमलाल गाठिया, राजू डुडवे, अशोक ज्ञानी और संगीता डांगुरे आबकारी आरक्षक के साथ सम्पन्न की गई इस प्रकार की कार्यवाही आगामी भविष्य में भी जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment