AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 26 June 2021

चारखेड़ा स्थित इंटरवेल के पास भारी मात्रा में गाद जमा हो जाने के कारण नर्मदा जल वितरण में आने वाली समस्या का निराकरण करें - विधायक श्री वर्मा

 चारखेड़ा स्थित इंटरवेल के पास भारी मात्रा में गाद जमा हो जाने के कारण नर्मदा जल वितरण में आने वाली समस्या का निराकरण करें
- विधायक श्री वर्मा
---
वार्डस्तर पर निगम अधिकारियों की तैनाती कर पेयजल वितरण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
---
नागरिकों की सुविधा के लिए परिवहन कर टैंकरों की संख्या बढ़ाकर करें जल प्रदाय
---

खण्डवा 26 जून, 2021 - ग्राम चारखेड़ा स्थित इंटरवेल के पास भारी मात्रा में गाद जमा हो जाने के कारण नर्मदा जल कम मात्रा में आने से वितरण में आ रही अस्थाई समस्या के निराकरण के लिए सुक्ता जसवाड़ी, नागचून तालाब, नलकूपों और कुआं से शहर की पेयजल वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए वार्ड वार जिम्मेदारी तय करें जिससे नागरिकों को पेयजल आसानी से मिल सके। खंडवा विधायक श्री देवेंद्र वर्मा ने निगम अधिकारियों को यह निर्देश झोन क्रमांक एक पर आयोजित जलकार्य एवं सीवरेज विभाग की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान और उपायुक्त श्री दिनेश मिश्रा भी मौजूद थे। बैठक के आरंभ में विश्वा के श्री देवेंद्र यादव ने बताया कि चारखेड़ा इंटेकवेल के पास जल स्तर कम हो जाने तथा गाद जमा हो जाने से पूरी क्षमता से जलप्रदाय किए जाने में कठिनाई आ रही है। छोटी तवा नदी में बैकवाटर मे जल स्तर बढ़ने पर समस्या खत्म होगी। इंटकवेल में गाद की सफाई करने के साथ ही ऐसे सभी उपाय किए जा रहे हैं जिनसे अधिक क्षमता से जल लिया जा सके। 

विधायक श्री वर्मा ने कहा कि खंडवा शहर को पेयजल वितरण व्यवस्था की दृष्टि से जून स्तर पर विभक्त कर प्रत्येक वार्ड के लिए निगम के जनकार्य और उद्यान विभाग तथा जलकार्य तथा सीवरेज विभाग के सभी अधिकारियों को वार्ड स्तर पर जल प्रदाय व्यवस्था बनाए जाने के लिए नियुक्त कर जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने आगे कहा कि जल परिवहन कर जलापूर्ति के लिए निगम टैंकरों की संख्या में वृद्धि करें जिससे शहरवासियों तक आसानी से पानी पहुंच सके। निगमायुक्त श्रीमती प्रधान ने कहा कि समस्त 50 वार्डो को झोन में विभाजित कर निगम अधिकारियों को नियुक्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पेयजल संबंधी शिकायतों और समस्याओं के निराकरण के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आपसी सामंजस्य और नागरिकों से संवाद स्थापित कर समस्याओं का समाधान करें। बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री कैलाश चौधरी,प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री अंतर सिंह तवर,सहायक यंत्री श्री एच.आर.पांडे,प्रभारी सहायक यंत्री श्री राजेश गुप्ता,श्री संजय शुक्ला, उपयंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय, श्री भूपेंद्र सिंह बिसेन, श्री राकेश कलम, श्री भरत सुरजाए,श्री गोपाल चौहान,श्री प्रशांत पचौरे उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment