AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 19 June 2021

नगर निगम समूचे वर्षाकाल में उद्यानों में करेगा वृक्षारोपण - निगमायुक्त श्रीमती प्रधान

 नगर निगम समूचे वर्षाकाल में उद्यानों में करेगा वृक्षारोपण - निगमायुक्त श्रीमती प्रधान
पौधों को सहेजने के लिए भी तय की जाएगी जिम्मेदारी
निगमायुक्त श्रीमती प्रधान ने लवकुश नगर सेक्टर एक स्थित उद्यान में किया वृक्षारोपण


खंडवा 19 जून 2021 - लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के सेक्टर नंबर एक के लवकुश नगर स्थित उद्यान में निगमायुक्त श्रीमती सविता प्रधान ने आज सखी सहेली महिला मंडल के सदस्यों के साथ पौधारोपण किया। निगमायुक्त श्रीमती प्रधान ने इस अवसर पर कहा कि जीवन में ऑक्सीजन का महत्व हम सभी जानते हैं करोनाकाल ने ऑक्सीजन की जरूरत को फिर से समझाया है इस दृष्टि से वृक्षारोपण का महत्व और बढ़ जाता है । नगर निगम वर्षाकाल में उद्यानों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगा और पौधों को रोपने के पश्चात उन्हें सहेजने के लिए भी जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी। वृक्षारोपण के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए निगम के उद्यान विभाग के प्रभारी अधिकारी सहायक यंत्री श्री एचण्आरण्पांडे को निर्देशित किया गया है । कार्यक्रम में सखी महिला मंडल की श्रीमती रत्ना राठौरए श्रीमती सर्मिष्ठा तोमरए श्रीमती रजनी श्रीमालीए श्रीमती नीता जैनए श्रीमती जमुना भावसार श्रीमती प्रीति गुप्ताए श्रीमती ज्योति बाथमए श्रीमती मेघा लाडए श्रीमती नम्रता लाडएएवं युवा मंडल के सदस्यगण और निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री सखाराम भट्टएनिगम सचिव श्री शाहिन खानए झोन प्रभारी श्री भुवन श्रीमालीए अजय पटेल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment