AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 23 June 2021

ग्रीष्म कालीन मूंग का समर्थन मूल्य 7196 रू. प्रति क्विंटल

 ग्रीष्म कालीन मूंग का समर्थन मूल्य 7196 रू. प्रति क्विंटल

खंडवा 23 जून, 2021 - ग्रीष्म कालीन मूंग का समर्थन मूल्य 7196 रू. प्रति क्विंटल पर खरीदी किये जाने हेतु उपार्जन केन्द्र राधे-राधे वेयर हॉउस, ग्राम सिरपुर का शुभारभ माननीय विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा जी द्वारा किया गया। माननीय विधायक जी द्वारा तोल कांटे की पूजा कर एवं किसानों का फूल माला से स्वागत कर खरीदी प्रारंभ की गई। साथ ही शुभारंभ अवसर पर जिले के अधिकारी गण श्री ए. एस. सोलंकी, परियोजना संचालक ‘‘आत्मा‘‘,  श्री तिवारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, श्री श्रीवास्तव, जिला विपपण अधिकारी श्री गमार जी जिला प्रबंधक म.प्र. वेयरहाउसिंग एवं लोजिस्टिक्स कार्पोरेषन, श्री एल.एस. निगवाल एवं श्रीमती कविता गवली, सहायक संचालक कृषि उपस्थित रहे। 

खण्डवा जिले में मूंग की खरीदी हेतु 08 उपार्जन केन्द्र प्रस्तावित है। वर्तमान में 03 खरीदी केन्द्र राधे-राधे वेयर हॉउस, ग्राम-सिरपुर, विकासखण्ड खण्डवा, मॉ लक्ष्मी एग्रो वेयर हॉउस, ग्राम रैयतपुर, विकासखण्ड पुनासा एवं दिव्य शक्ति वेयर हॉउस, ग्राम जोगीबेड़ा, विकास खण्ड खालवा में खरीदी प्रारंभ की गई। अन्य 05 केन्द्रो पर भी शीघ्र खरीदी प्रारंभ की जावेगी। किसान भाईयों से निवेदन है कि मैसेज प्राप्त होने पर संबंधित उपार्जन केन्द्र पर उपज विक्रय हेतु लावें।

No comments:

Post a Comment