AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 June 2021

निगम से फायर एन.ओ.सी. न लेने वाले संस्थानों को अंतिम सूचना देकर करें कार्यवाही - निगमायुक्त श्रीमती प्रधान

 निगम से फायर एन.ओ.सी. न लेने वाले संस्थानों को अंतिम सूचना देकर करें कार्यवाही 
- निगमायुक्त श्रीमती प्रधान
ट्रांसपोर्ट नगर की भूमि की नीलामी की कार्यवाही एक पखवाड़े में की जावे

खण्डवा 25 जून, 2021 - सी.एम. हेल्पलाइन और जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निराकरण निर्धारित समय अवधि में किए जाने के लिए संबंधित शिकायतकर्ता से संवाद स्थापित किया जावे। 100 दिवस से अधिक की अवधि की कोई भी शिकायत निराकृत किए जाने के लिए लंबित रहने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। नगर निगम सभागृह में आयोजित विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश निगमायुक्त श्रीमती सविता प्रधान ने दिए। बैठक में सी.एम. हेल्पलाइन की एल-1 की 355, एल-2 की 49, एल-3 की 360 और एल-4 की 118 शिकायतों सहित कुल 882 शिकायतों पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्रीमती प्रधान ने उपायुक्त श्री दिनेश मिश्रा को निर्देशित किया कि ट्रांसपोर्ट नगर को विकसित किए जाने की दृष्टि से एक पखवाड़े के भीतर ट्रांसपोर्ट नगर की भूमि की नीलामी के लिए कार्यवाही पूर्ण करावे। बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री कैलाश चौधरी को निर्देश दिए गए की जिन संस्थानों ने निगम से फायर एन.ओ.सी. प्राप्त नहीं की है उन्हें अंतिम सूचना देकर विधिमान्य कार्यवाही की जाए। बैठक में समय पर उपस्थित ना होने पर एन.यू.एल.एम. के सिटी मैनेजर श्री सईद शाह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने और सिटी मैनेजर सुश्री मनु उपाध्याय को बगैर सक्षम स्वीकृति के अवकाश पर जाने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश कार्यालय अधीक्षक श्री कमल सिंह रघुवंशी को दिए।

बैठक में उपायुक्त श्री दिनेश मिश्रा प्रभारी अधीक्षण यंत्री श्री कैलाश चौधरी, सहायक यंत्री श्री एच.आर. पांडे, लेखाधिकारी श्री राजेंद्र रावत, प्रभारी सहायक यंत्री श्री संजय शुक्ला ,उपयंत्री श्री भूपेंद्र सिंह बिसेन, श्री राजेश गुप्ता, श्री राधेश्याम उपाध्याय, श्री राकेश कलम, श्री गोपाल चोहान ,श्री प्रशांत पचोरे, श्री भरत सुरजाए, सहायक विधि अधिकारी श्री राकेश ललित ,निगम सचिव श्री मो. शाहीन खान ,प्रभारी स्वास्थ अधिकारी श्री सुखाराम भट्ट, सहायक ई-गवर्नेंस अधिकारी श्री अंकित पंवार, सहित निगम अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment