AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 August 2021

जिला जेल खण्डवा का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

 जिला जेल खण्डवा का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न 

खण्डवा 31 अगस्त, 2021 - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा द्वारा मंगलवार को प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा श्री एल.डी. बौरासी की अध्यक्षता में व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के जिला व अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव हरिओम अतलसिया एवं मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट राकेश पाटीदार व जेल अधीक्षक ललित दीक्षित की उपस्थिति में जिला जेल खण्डवा का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।  

        इस अवसर पर पुरूष बंदियो व महिला बंदियों की बैरक में बंदियों से पृृथक-पृथक चर्चा कर उनके प्रकरण के संबंध में जानकारी लेकर ,विधिक सहायता के संबंध में जानकारी दी गयी एवं उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया गया। इस अवसर पर आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में प्ली बार्गेनिंग, लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण, निःशुल्क विधिक सहायता, प्रकरण में पारित निर्णय के विरूद्ध अपील करने के संबंध में अधिकार आदि कानून के संबंध में भी जानकारी दी गयी।  इस अवसर पर जिला जेल खण्डवा में रसोई कक्ष, व बंदियों के बैरक कक्ष आदि का निरीक्षण कर जेल अधीक्षक श्री ललित दीक्षित व अन्य स्टाफ को कोरोना महामारी के बचाव के संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाने एवं जेल के अन्दर पर्याप्त साफ-सफाई , स्वच्छ भोजन, स्वच्छ जल एवं जेल में सेनेटाइजर का छिड़काव किये जाने, नियमित रूप से समय-समय पर बंदियों केे हाथ धुलवाये जाने तथा चेहरे पर मॉस्क का उपयोग करने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। 

No comments:

Post a Comment