AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 17 August 2021

टेलेन्ट सर्च हेतु खिलाड़ियों का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 21 अगस्त तक

 टेलेन्ट सर्च हेतु खिलाड़ियों का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 21 अगस्त तक

खण्डवा 17 अगस्त, 2021 - खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 17 अकादमियों के लिए टेलेन्ट सर्च अभियान की शुरूआत 9 अगस्त से हो गयी है, जिसमें प्रतिभागिता करने हेतु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन फार्म लिंक https://dsywmp.gov.in/Talentsearch2021 एवं विभागीय पोर्टल https://dsywmp.gov.in में खिलाड़ियों को 21 अगस्त तक  किया जाना है। इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन के पश्चात ही खिलाड़ी टेलेन्ट सर्च में भाग ले सकेंगे। टेलेन्ट सर्च अभियान में जिला स्तर पर चयन ट्रॉयल में खिलाड़ी को निम्न 7 फिजिकल फिटनेस टेस्ट देने होेंगे, जिसमें बॉडी कम्पोजिशन, बेलेंस (फ्लेमिंग टेस्ट), फ्लेक्सीबिलीटी, स्पीड, एब्डोमिनल स्ट्रैंग्थ, मस्क्यूलर एन्डयूरेंस (पुश अप फॉर बॉयस 1 मिनिट) एवं एरोबिक्स एन्डयूरेंस (600 मी. रन/वॉक) शामिल है। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तर पर चयन पश्चात् खेल अकादमियों में 17 खेल विधाओं में उच्च स्तरीय खेल प्रशिक्षण, निःशुल्क भोजन, चिकित्सा, शिक्षा,  स्वास्थय बीमा , राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खेल अधोसंरचनाए एवं उपकरण उच्च स्तरीय योग्य प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण दिया जायेगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभा चयन ट्रायल में आगे आए और खेलो के क्षेत्र में अपना भविष्य उज्जवल करें।


No comments:

Post a Comment