AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 16 August 2021

विधायक स्वेच्छानुदान निधि से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

 विधायक स्वेच्छानुदान निधि से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

खण्डवा 16 अगस्त, 2021 - विधायक स्वेच्छानुदान निधि वर्ष 2021-22 के लिए विधानसभा क्षेत्र मांधाता के विधायक श्री नारायण पटेल की अनुशंसा पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुनासा द्वारा पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। जारी स्वीकृति आदेश अनुसार ग्राम दिनायतपुरा निवासी मोहन, डुडगांव निवासी श्री मांगीलाल, भगवान रूजन मंशारे, राजू गड़बड़ एवं मोरटक्का माफी निवासी विजेन्द्र केवट व जगदीश नारायण केवट तथा मोरघड़ी कॉलोनी निवासी गुलाबचंद को 5-5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी प्रकार बिजोरामाफी निवासी मंगल सिंह, ग्राम नर्मदानगर निवासी दिलीप कड़वा, ग्राम गंभीर निवासी अुर्जन नायक, ग्राम नांदियाखेड़ा निवासी संतोष यादव, ग्राम बिल्लौद निवासी  चिन्ताराम, ग्राम धनवानी माफी निवासी श्रीराम शोभाराम, ग्राम मिनावा निवासी उमाबाई, ग्राम किल्लौद निवासी मंशाराम, ग्राम बिल्लौद निवासी लक्ष्मीबाई, ग्राम गरबड़ी रैयत निवासी बाजो बाई, ग्राम बिल्लौद निवासी अनिता, ग्राम मिनावा निवासी पवन नर्मदाप्रसाद, ग्राम किल्लौद निवासी गोविन्द प्रहलाद ठाकुर एवं ग्राम किल्लौद निवासी हरिकृष्णा रामाधार को 5-5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इसके अलावा नर्मदानगर निवाी अखिलेश कुमारसेन, श्री आशीष जायसवाल, योगेश चौहान, अनमोल शर्मा, राजकुमार रायकवार को 6-6 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। ग्राम कटार निवासी महेन्द्र आनंदराम पटेल को 7 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। ग्राम धनगंाव निवासी पियूष, ग्राम इनपुर निवासी दीपक सुंदरलाल, जामन्या निवासी विजय पंवार, ग्राम जैतापुर निवासी जयनारायण सूरत सिंह, अखिलेश सूरत सिंह, उर्मिला जयनारायण, ललिता सूरतसिंह, विनोद हरि सिंह, संटू विनोद, जितेन्द्र उमेद सिंह, प्रीति जितेन्द्र, लक्ष्मी बाई मदन सिंह, पुष्पाबाई देवीलाल  को 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी तरह ग्राम भगवानपुरा निवासी मुकेश भुराजी को 4 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसके अलावा ग्राम मूंदी निवासी सुभाष रणछोर, चुन्नीलाल मुकुन्द एवं रविन्द्र सुरेश को 8-8 हजार रूपये की तथा ग्राम मूंदी निवासी जशोदा बाई को 9 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकत की है।

No comments:

Post a Comment