AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 August 2021

ग्राम पंचायत भामगढ में मनरेगा अंतर्गत तालाब निर्माण कार्य का हुआ लोकार्पण

 ग्राम पंचायत  भामगढ में मनरेगा अंतर्गत तालाब निर्माण कार्य का हुआ लोकार्पण



खण्डवा 24 अगस्त, 2021 - जनपद पंचायत खण्डवा की ग्राम पंचायत भामगढ में मनरेगा अंतर्गत तालाब निर्माण का लोकार्पण खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा श्रीमती नन्दा भलावे कुशरे द्वारा किया गया। साथ ही त्रिवेणी एवं अन्य पौधों का भी रोपण किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री वर्मा द्वारा बताया गया कि इस तालाब निर्माण से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई हेतु पानी मिलेगा तथा आस पास क्षेत्र का वाटर लेवल बढेगा एवं मवेशियों को पानी मिलेगा। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कुशरे द्वारा कहा गया कि इस तालाब का उपयोग मछली पालन हेतु भी किया जावे। साथ ही अतिथियों द्वारा इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल घोषित करने हेतु सुझाव दिये गये। 

साथ ही ग्राम पंचायत अमलपुरा सेक्टर में मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत निर्मित संकुल स्तरीय संगठन एवं समूह के सदस्यों को कृषि फार्म मशनरी योजना अंतर्गत ट्रेक्टर एवं स्ट्रा रीपर का पूजन कर ट्रेक्टर को हरी झंडी दिखाई गयी। साथ ही विधायक श्री वर्मा द्वारा ट्रेक्टर की सहयोग सामग्री देने का आश्वासन दिया गया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा द्वारा स्व सहायता समूह को ट्रेक्टर संचालन एवं ट्रेक्टर ड्रायविंग के लिए प्रशिक्षण देने का उल्लेख किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खण्डवा श्री महेन्द्र कुमार घनघोरिया, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन सुश्री शकुंतला डिडोरे, मण्डल अध्यक्ष श्री भानु, जिला कार्यकारणी सदस्य श्री अशोक दशौरे, जनपद सदस्य प्रतिनिध श्री शिवकुमार तिरोले , सरपंच पति श्री दिनेश जावा, श्री मदन तिरोले, महामंत्री केदार पटेल, जनपद सदस्य श्रीमती नम्रता, श्री पन्ना गुप्ता नगर उपाध्यक्ष , आजीविका मिशन की टीम एवं ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री महेन्द्र कुमार घनघोरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खण्डवा द्वारा किया गया। 



No comments:

Post a Comment