AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 30 August 2021

31 अगस्त को खंडवा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड टीकाकरण

 31 अगस्त को खंडवा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड टीकाकरण 

खण्डवा 30 अगस्त, 2021 - जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक व अन्य विभाग के सहयोग से जिले भर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकांे को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र खंडवा नोडल अधिकारी डॉ. एन.के. सेठीया ने बताया कि 31 अगस्त को शहर में जिला चिकित्सालय के बी ब्लॉक, गुरूनानक पब्लिक स्कूल टपाल चाल, स्कॉलर्स डेन स्कूल शास्त्री नगर तथा अग्रवाल धर्मशाला घण्टाघर में कोवेक्सिन का प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा कोविशील्ड का द्वितीय डोज लगाया जायेगा। इसके अतिरिक्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर तथा संजीवनी क्लिनिक गणेश तलाई में कोविशील्ड के प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाये जायंेगे। डॉ. सेठिया ने बताया कि इन टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन के आधार पर होगा। उन्होंने शहरवासीयों से बड़ी संख्या में टीकाकरण की अपील करते हुए कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे से बचाव हेतु कोविड वैक्सिन के दोनों डोज अनिवार्य है। अतः जिन नागरिकों का दूसरा डोज ड्यू है वे बगैर देरी किये कोरोना का दूसरा टीका अवश्य लगवायें तथा जिन लोगों ने अब तक कोरोना वैक्सिन का एक भी डोज नहीं लिया वे बगैर देरी किये टीका लगवाकर सुरक्षा चक्र अपनायें। 

ग्रामीण क्षेत्र में भी होगा कोविड टीकाकरण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि 31 अगस्त को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना से बचाव हेतु कोविड के दोनों टीके लगवाना आवश्यक है अतः जिन नागरीकों का दुसरा डोज ड्यू हो गया है वे अपना नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीकाकरण जरूर करवायें। उन्होंने कहा कि नागरिक अपना टीकाकरण अवश्य करायें। साथ ही टीकाकरण के बाद भी अपने मुॅंह पर मास्क लगायें, सामाजिक शारीरिक दूरी का पालन करें तथा बार-बार साबुन से हाथ धोयें ताकि हम इस बीमारी पर विजय पा सकें।


No comments:

Post a Comment