AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 14 August 2021

मध्यस्थता योजना के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में अभिभाषकगण की महत्वपूर्ण भूमिका - प्रधान न्यायाधीश श्री बौरासी

 मध्यस्थता योजना के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में अभिभाषकगण की महत्वपूर्ण भूमिका - प्रधान न्यायाधीश श्री बौरासी

खण्डवा 14 अगस्त, 2021 - जिला विधिकसेवा प्राधिकरण खण्डवा, के ए.डी.आर सेंटर, खण्डवा में शनिवार को प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री एल.डी. बौरासी की अध्यक्षता में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम एवं मीडिएशन मॉनीटिरिंग समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्री पी.सी. आर्य, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री रविन्द्र सिहं कुशवाह, जिला अभिभाषक खण्डवा के अध्यक्ष श्री रविन्द्र पाथरीकर, चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमति किरण सिहं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री सुधीर कुमार चौधरी, तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री सूरज सिहं राठौर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राकेश पाटीदार, जिला रजिस्ट्रार श्री विपेन्द्र सिहं यादव, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमति नमिता द्विवेदी, सुश्री मधुलिका मूले, श्री राहूल सोनी, श्रीमति सपना पटवा, सुश्री सौम्या साहू, श्री मनीष रघुवंशी,  जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई, जिला अभिभाषक संघ के सचिव श्री राकेश थापक  व शासकीय अधिवक्ता श्री सुनील चन्द्रेल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें। 

उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रधान न्यायाधीश श्री एल0डी0बौरासी द्वारा कहा कि मध्यस्थता योजना के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में अभिभाषकगण की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। इसी के साथ उनके द्वारा द्वारा मध्यस्थता के माध्यम से प्रकरण के निराकरण के लाभ आदि के बारे में बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में सामाजिक आर्थिक व विचारों में भिन्नतॉए होनेे के कारण कई प्रकार के वाद-विवाद उत्पन्न हो रहे हैं उक्त विवादों के समाधान के लिए सबसे सरल और अचूक उपाय माध्यस्थता योजना बनती जा रही है। 

इस अवसर पर मध्यस्थता योजना के संबंध में व उक्त योजना को और अधिक सार्थक बनाने के संबंध में विशेष न्यायाधीश श्री पी.सी. आर्य, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय श्री आर.एस. कुशवाह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राकेश पाटीदार, जिला रजिस्ट्रार श्री विपेन्द्र सिहं, यादव , अभिभाषक संघ के सचिव श्री राकेश थापक, व शासकीय अधिवक्ता श्री सुनील चन्देल द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गयें। उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई ने किया एवं आभार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिाया द्वारा माना गया।

No comments:

Post a Comment