AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 27 September 2021

शिक्षा से ही होता है मनुष्य का शारीरिक एवं मानसिक विकास - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव

 शिक्षा से ही होता है मनुष्य का शारीरिक एवं मानसिक विकास 
- उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव
शासकीय महाविद्यालय में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत कार्यशाला सम्पन्न




खण्डवा 27 सितम्बर, 2021 - शासकीय महाविद्यालय में मध्य प्रदेश द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के विषय पर सोमवार को गौरकुंज सभागृह खण्डवा में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शिक्षा से ही मनुष्य का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खण्डवा जिले में उच्च शिक्षा का विस्तार करने के लिए वह विशेष पहल करेंगे, जिससे छात्र - छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर बेहतर भविष्य बना सके। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, प्रोफेसर, छात्र-छात्राएं सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजकुण्ड खण्डवा में नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के 25 आधारभूत बिन्दुओं पर कार्यशाला को भी संबोधित किया।

       उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने संगोष्ठी में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत जो नए प्रमुख आयाम के अंतर्गत जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले समय में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और बेहतर सुविधा मिले इसे ध्यान में रखकर नीति बनाई गई है। नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ स्वरोजगार, बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले यदि पुनः पढ़ना चाहे, विषय परिवर्तन सहित कई सुविधाएं छात्रहित को देखते हुए की गई हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के महत्व को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले प्रदेश में केवल 1 हॉकी का मैदान ही था, अब मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से प्रदेश में 17 मैदान बन कर तैयार हो गए है। 

       उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि खण्डवा जिले में और भी महाविद्यालयों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि खण्डवा जिले में एक मॉडल कॉलेज बनकर तैयार हुआ है, जिससे यहां के विद्यार्थियों को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति लागू की गई है। उन्होंने कहा कि इस शिक्षा नीति में विभिन्न प्रकार के कोर्स को लागू किये जायेंगे। इस नई शिक्षा नीति के संबंध में राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई है। इसी प्रकार की कार्यशाला संभाग स्तर एवं जिला स्तर पर आयोजित की जा रही है और कठिनाईयों की भी जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि प्राध्यापकों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि इस नई शिक्षा नीति के संबंध में एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो 24 घंटे क्रियाशील है। इस कन्ट्रोल रूम में कोई भी शिकायत आती है तो उसका निराकरण किया जा रहा है। 

कार्यशाला में खण्डव विधायक श्री वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का सपना है कि सभी बच्चें सरकारी स्कूल में पढ़े और उनका भविष्य उज्जवल बनें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सेंट्रल स्कूल एवं आदर्श विद्यालय भी प्रदेश सरकार द्वारा खोले जा रहे है। साथ ही प्रदेश के सभी जिलों के सभी ब्लॉकों में सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे है। इसी क्रम में सीएम राइज स्कूल एक आनंद नगर एवं जावर ब्लॉक में खोला जायेगा, जिसमें बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदेश सरकार द्वारा की जायेगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर शिक्षा के क्षेत्र में और भी सुधार किए जायेंगे। 

कार्यक्रम में मांधाता विधायक श्री पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए अब गरीबी बाधक नहीं बनेगी। प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई इस शिक्षा नीति से बच्चों को अच्छी पढ़ाई उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्राथमिक शिक्षा माता पिता से ही मिलती है और माता पिता ही उनके प्रथम गुरू होते है। इस दौरान माखनलाल चतुर्वेदी कन्या शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य सेनगुप्ता द्वारा शिक्षा नीति की जानकारी दी गई।

No comments:

Post a Comment