AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 18 September 2021

बच्चों को राष्ट्रभक्ति की धारा से जोड़ें - प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर

 बच्चों को राष्ट्रभक्ति की धारा से जोड़ें - प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर
प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने हितग्राहियों को वितरित किए निःशुल्क गैस कनेक्शन






खण्डवा 18 सितम्बर, 2021 - प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति, अध्यात्म विभाग एवं खण्डवा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 कार्यक्रम का आयोजन गौरीकुंज सभागृह में आयोजित हुआ। इस दौरान प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने कार्यक्रम की शुरूआत कन्या पूजन एवं मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, सेवादास पटेल सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। जबलपुर के पशु चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी गौरीकुंज सभागृह में उपस्थित अतिथियों एवं आम नागरिकों द्वारा देखा एवं सुना गया। 

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा सच्चे जन सेवक बनकर जनता की सेवा करना ही हम सभी का परम कर्त्तव्य है। मध्यप्रदेश सरकार सभी परिवार को अपना परिवार मानती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों की सरकार है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना संचालित की जा रही है, जिसमें पात्र लड़कियों को लाभ दिया जा रहा है। बच्चों को राष्ट्रभक्ति की धारा से जोड़ें। उज्जवला योजना के तहत 8 हजार के लक्ष्य के अनुरूप 9067 परिवार को लाभान्वित किया, जिस पर उन्होंने जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश में रहने वाले सभी व्यक्ति को कानून का पालन करना चाहिए। प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि आगामी दिनों में 3 दिन तक जनसुनवाई कर नागरिकों की समस्याएं सुनी जायेगी। साथ ही 5 पंचायतों में जाकर जनदर्शन कर नागरिकों की समस्याएं सुनेंगी। सभी की जवाबदारी है कि आजादी की 75वीं वर्ष के अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत अपने घरों में क्रांतिकारियों का चित्र लगाएं, जिससे परिवार व बच्चों में अच्छे संस्कार आएं। उन्होंने कहा कि बच्चों को नैतिक शिक्षा दी जायें। बच्चों के लिए सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण दिया जायें और सेना में भर्ती कर राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करें।

इस अवसर पर खण्डवा विधायक श्री वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा घर घर गैस कनेक्शन पहुंचा रहे है, जो हमारे प्रधानमंत्री जी की सोच से ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि व्यक्तियों की आवश्यकता रोटी, कपड़ा एवं मकान है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को पक्के मकान दिए जा रहे है। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सेवदास पटेल ने भी संबोधित किया।

जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन हेतु जिले की 30 गैस एजेंसियों पर आवेदन पत्र की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि आज प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 लाँच की गई, जिसमें प्रत्येक गैस एजेंसी पर मुख्य अतिथि की उपस्थिति में हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण कर लाभांवित किया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले के ऐसे वंचित हितग्राही जो वर्तमान में योजना के अंतर्गत लाभान्वित नहीं है एवं पात्रता रखते है वे निकटतम गैस एजेंसी में जाकर वांछित दस्तावेज जैसे परिवार के सभी वयस्क सदस्यों के आधार कार्ड, बैंक खाता, समग्र आईडी इत्यादि जमा कर कनेक्शन प्राप्त कर सकते है। 

इन हितग्राहियों को वितरित किए निःशुल्क गैस कनेक्शन

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के तहत हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए। इस दौरान जिन हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरित किए, उनमें माधूरी तिवारी, जया डास्के, राजवन्ती बाई पटेल एवं सायना बी शामिल है।

No comments:

Post a Comment