AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 27 September 2021

कार्यकर्ता व सहायिका की अनंतिम सूची जारी, दावे आपत्ति 1 अक्टूबर तक करें जमा

 कार्यकर्ता व सहायिका की अनंतिम सूची जारी, दावे आपत्ति 1 अक्टूबर तक करें जमा

खण्डवा 27 सितम्बर, 2021 - एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डवा शहरी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए गत 24 सितम्बर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खण्डवा की अध्यक्षता में परियोजना स्तरीय चयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 8 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा 8 सहायिका के पदों पर पात्र आवेदन पत्रों की जांच की जाकर विभागीय दिषा निर्देषों के अनुरूप वरिष्ठता सूची बनायी जाकर नियुक्ति की अनुषंसा की गई। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डवा शहरी ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर संत रैदास वार्ड क्र. 10 में श्रीमती वंदना पति सन्नी कटियारे, सरोजनी नायडू वार्ड क्रं. 11 में कु. प्रिया पिता प्रदीप सनावा, गुरूनानक वार्ड क्र. 15 में श्रीमती ज्योति पति भावेश मेहता, सरदार वल्लभभाई वार्ड क्र. 17 में श्रीमती सारिका पति अजय प्रजापति, भैरव तालाब वार्ड क्र. 30 में श्रीमती पूजा पति नितीश सावले, वीर रानी दुर्गावती वार्ड क्र. 34 में श्रीमती आरती पति चंदन पगारे एवं खारी बावड़ी वार्ड क्र. 40 में कु. मेहजबीन पिता सफीक सिद्धीकी द्वारा पैनल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने हेतु चयन किया गया। इसी प्रकार आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर गणेशगंज वार्ड क्र. 1 में कु. शिवानी पिता दिनेश सावले, रणजीत वार्ड क्र. 2 में श्रीमती पूजा पति स्व. कैलाश संकत, संतोषी माता वार्ड क्र. 32 में कु. मोना पिता सालिगराम पाटिल, वीर रानी दुर्गावती वार्ड क्र. 34 में श्रीमती राजसुदर्शनी पति देवेन्द्र सिंह खोड़े व कु. ज्योति पिता राजेश वंजारे, हजरत खानशाहवली वार्ड क्र. 36 में कु. खुशनुमा पिता रफीक खान, महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्र. 39 में कु. आयशा पिता अशफाक खान एवं डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड क्र. 41 में श्रीमती फिरदोस पति शेख रियाज द्वारा पैनल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर सर्व सम्मति से चयन किया गया है। 

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डवा शहरी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की अनंतिम सूची जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि रिक्त पद के विरूद्ध किए गये चयन पर यदि किसी आवेदक को कोई आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ति लिखित में आपत्ति के प्रमाण सहित अपना दावा लिखित में 1 अक्टूबर तक परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डवा शहरी कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा करा सकता है। निर्धारित समयावधि पश्चात् प्राप्त आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment