AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 16 September 2021

अनियमिता पाए जाने पर पर्यवेक्षक पर लघुशासित की कार्यवाही की गई

 अनियमिता पाए जाने पर पर्यवेक्षक पर लघुशासित की कार्यवाही की गई

खण्डवा 16 सितम्बर, 2021 - जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री विष्णुप्रताप सिंह राठौर ने बताया कि गत दिनों कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी के द्वारा समीक्षा के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ पर्यवेक्षक श्रीमती अर्चना नीलकंठ , परियोजना खालवा एवं श्रीमती सुधा दलाल, पर्यवेक्षक परियोजना हरसूद की शिकायत प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायत में उनके द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों का नियमित भ्रमण नहीं करना, केन्द्रों के रिकार्ड अपूर्ण पाया जाना, केन्द्रों की पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग सही रूप से नहीं करना, कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) में भर्ती नहीं करना तथा बच्चों का नियमित रूप से फलोअप नहीं करना, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करना तथा विभागीय योजनाओं का लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धी नहीं पायी जाने के कारण संबंधितांे को अपने पदीय दायित्वों के निवर्हन में लापरवाही एवं उदासीनता पाई जाने पर जांच उपरांत पर्यवेक्षक श्रीमती अर्चना नीलकंठ एवं पर्यवेक्षक श्रीमती सुधा दलाल पर लघुशास्ति की कार्यवाही की गई है। 

No comments:

Post a Comment