AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 24 September 2021

पोस्ट आफिस के माध्यम से विधिक सेवा प्रदान किये जाने हेतु पोस्टर एवं बैनर का उद्घाटन कर किया प्रदर्शन

 पोस्ट आफिस के माध्यम से विधिक सेवा प्रदान किये जाने हेतु पोस्टर एवं बैनर का उद्घाटन कर किया प्रदर्शन

खण्डवा 24 सितम्बर, 2021 - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के चेयरमन न्यायमूर्ति श्री यू.यू. ललित, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मो. रफीक, चेयरमेन न्यायमूर्ति श्री प्रकाश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व निर्देशन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के अध्यक्ष/प्रधान जिला न्यायाधीश श्री एल.डी. बौरासी की अध्यक्षता व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया के निर्देशन व सहभागिता में मुख्य डाकघर खण्डवा में नालसा द्वारा पोस्ट आफिस के माध्यम से विधिक सेवा प्रदान किये जाने हेतु मुख्य पोस्ट ऑफिस खण्डवा पर नालसा द्वारा जारी पोस्टर एवं बैनरांे का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के अध्यक्ष श्री बौरासी द्वारा उद्घाटन कर प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राकेश पाटीदार, जिला रजिस्ट्रार श्री विपेन्द्र सिंह यादव, डाकघर खण्डवा के प्रवर अधीक्षक श्री एस.के. दुबे व सहायक अधीक्षक श्री उमाकंात शाक्यवर सहित पैरालीगल वालंटियर्स आदि उपस्थित थे।   

कार्यक्रम के दौरान श्री बौरासी द्वारा बताया गया कि पोस्ट ऑफिस हमारे यहॉ व्यक्तियों को सूचना प्रदान करने का सबसे पुराना जरिया है तथा डाकिया जो कि समाज में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है तथा उसका समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक किसी न किसी रूप में सम्पर्क रहता है। वर्तमान में भी पोस्ट ऑफिस गॉव-गॉव तक आवश्यक डाक पहुॅचाता है। पोस्ट ऑफिस के माध्यम से जन सामान्य को विधिक प्रावधानों अधिकारों व दायित्वों की जानकारी प्राप्त हो सके इसलिए प्रत्येक पोस्ट आफिस के माध्यम से विधिक जानकारी सभी जन समान्य को हो इस हेतु पोस्ट आफिस में विधिक जानकारी देने के संबंध में बैनर प्रदर्शित किये जा रहे हैं। साथ ही उनके द्वारा उक्त योजना के बारे में बताया गया। 

         इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया द्वारा कहा गया कि आज के समय में देश में कई लोग ऐसे है जो कि सामाजिक, आर्थिक व अन्य किसी कारण से कानूनी प्रक्रिया का ज्ञान नही होने के कारण वह अपने वैध अधिकारों का संरक्षण कानूनी रूप से करने से वंछित हो रहे है तथा ऐसे व्यक्ति किसी न किसी रूप में पोस्टमेन व डाक विभाग के सम्पर्क रहते है। इसी कारण से डाक विभाग के माध्यम से ऐसे लोगों को विधिक सलाह/सहायता पहुॅचाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा डाक विभाग को चुना गया है। साथ ही उनके द्वारा नालसा की उक्त योजना का शुभांरभ आज पूरे भारत आज दिनांक को किया गया हैं के संबंध में बताते हुए नालसा व सालसा की उक्त योजना के बारे में बताया गया। इस अवसर पर डाक विभाग खण्डवा के प्रवर अधीक्षक श्री एस.के. दुबे द्वारा उक्त योजना में डाक विभाग द्वारा पूरा सहयोग देने के संबंध में बताते हुए उक्त योजना को सराहा गया है। 

No comments:

Post a Comment