AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 17 September 2021

जिले में खरीफ विपणन अंतर्गत धान, बाजरा व ज्वार का पंजीयन प्रारंभ

 जिले में खरीफ विपणन अंतर्गत धान, बाजरा व ज्वार का पंजीयन प्रारंभ
किसान भाई 14 अक्टूबर तक करा सकते हैं पंजीयन

खण्डवा 17 सितम्बर, 2021 -  खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 अंतर्गत धान, ज्वार, बाजरा का पंजीयन खण्डवा जिले में प्रारंभ हो गया है, जो 14 अक्टूबर तक होगा। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि किसान भाईयों के लिए जिले में 10 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि जो केन्द्र निर्धारित किए गए है, उनमें खंडवा तहसील में गुड़ीखेड़ा समिति, सिंगोट समिति, मार्केटिंग सोसाइटी, छैगांवमाखन समितियों में, पंधाना तहसील में पंधाना, खालवा तहसील में आदिम जाति समिति खालवा, पुनासा तहसील में मूंदी समिति, हरसूद तहसील में मार्केटिंग हरसूद व किल्लौद समिति शामिल है। इसके अतिरिक्त एमपी किसान एप पर किसान स्वयं पंजीयन करा सकते हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने किसान भाईयों से अपील की है कि वह अपना पंजीयन निर्धारित समय अवधि में पंजीयन केन्द्र अथवा एमपी किसान एप के माध्यम से अनिवार्य रूप से करा लेवें। इस वर्ष समर्थन मूल्य प्रति क्विटल धान 1940 रूपये, ज्वार 2738 रूपये एवं बाजरा 2250 रूपये निर्धारित है।

No comments:

Post a Comment