AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 16 September 2021

निःशुल्क विधिक सहायता के प्रचार-प्रसार में पोस्ट ऑफिस निभायेंगा अहम भूमिका

 निःशुल्क विधिक सहायता के प्रचार-प्रसार में पोस्ट ऑफिस निभायेंगा अहम भूमिका  

खण्डवा 16 सितम्बर, 2021 - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के प्रधान जिला न्यायाधीश श्री एल.डी. बौरासी के मार्गदर्शन में व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई की सहभागिता से डाक घर खण्डवा संभाग के प्रवर अधीक्षक श्री एस.के. दुबे व सहायक अधीक्षक श्री उमाकांत शाक्यवार के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। 

         उल्लेखनीय है कि वर्षो से पोस्ट आफिस डाक घर पूर्ण दायित्व के साथ संचार का सर्वाधिक प्रचलित साधन रहा है, इसलिए उसकी पहुॅच प्रत्येक व्यक्ति तक है। इसी तथ्य को ध्यान में ंरखते हुए गुरूवार को जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा श्री हरिओम अतलसिया द्वारा बैठक में उपस्थित डाक घर खण्डवा संभाग के प्रवर अधीक्षक श्री एस.के. दुबे व सहायक अधीक्षक श्री उमाकांत शाक्यवार को जिले के समस्त पोस्ट ऑफिस में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ ऑनलाईन अथवा ऑफ लाईन बैठक आयोजित कर नालसा द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदाय किये जाने व खण्डवा जिले में स्थापित पोस्ट आफिस में कार्यरत  समस्त अधिकारी और कर्मचारियों के मोबाईल पर निःशुल्क विधिक सेवा से संबंधित एप्लीकेशन को इंस्टाल कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों तक निःशुल्क विधिक सहायता पहुॅचायी जा सकें। 

No comments:

Post a Comment