AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 27 September 2021

नहाल्दा स्थित नवीन आदर्श महाविद्यालय एक उत्कृष्ट संस्थान बनेगा - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव

 नहाल्दा स्थित नवीन आदर्श महाविद्यालय एक उत्कृष्ट संस्थान बनेगा
- उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव  



खण्डवा 27 सितम्बर, 2021 - मुझे पूरा विश्वास है कि उत्कृष्ट शिक्षा के लिए नहाल्दा स्थित नवीन आदर्श महाविद्यालय एक उत्कृष्ट संस्थान बनेगा। इस हेतु यहां से जो सहयोग और मांग की जाएगी उसे तत्काल पूरा किया जाएगा, चाहे नवीन पाठ्यक्रम की शुरुआत करना हो चाहे अधोसंरचना के लिए आवश्यक सामग्री की आवश्यकता हो। यह विचार नवीन आदर्श महाविद्यालय के निरीक्षण एवं नामकरण घोषणा कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने व्यक्त किए। नहाल्दा स्थित शासकीय नवीन आदर्श महाविद्यालय का नामकरण स्व. हुकुमचंद यादव शासकीय नवीन आदर्श महाविद्यालय किया गया, जिसका शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने फीता काटकर किया। 

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने आदर्श महाविद्यालय की स्थापना की विकास यात्रा के संबंध में बताया कि इसका ई-भूमि पूजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया, जबकि लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया और जबकि नामकरण का अवसर उच्च शिक्षा मंत्री को प्राप्त हुआ। यह एक अद्भुत संयोग एवं चमत्कार है, निश्चित ही यह चमत्कार हमें उच्च शिक्षा के उन्नयन में भी देखने को मिलेगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक स्व. हुकुमचंद यादव का स्मरण करते हुए उनके नाम पर इस नवीन आदर्श महाविद्यालय को संचालित किए जाने की घोषणा की। साथ ही उपस्थित जन समुदाय से आह्वान किया कि इसे मात्र शासकीय संस्था ना समझ कर अपनी संस्था समझे और विद्यार्थियों के हित में शिक्षा के गुणात्मक विकास हेतु जो भी सुझाव अथवा सहयोग जन सामान्य प्रदान करना चाहे तो उसका स्वागत है। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती वंदना श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा कुमारी विदुषी मालपानी, कुमारी आयुषी मालपानी, कुमारी कीर्ति ढाकसे कुमारी प्रतिभा मौर्य प्रस्तुत की। उल्लेखनीय है कि प्रस्तुत की गई सरस्वती वंदना की रचना कर उसे लयबद्ध छात्रों ने स्वयं किया। तत्पश्चात कुमारी प्राची कुमारी सुनिधि, कुमारी अम्बिका, कुमारी अनामिका ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत संस्था प्राचार्य डॉ मुकेश जैन, डॉ. इंदु बाला सिंह, प्रो. पी.के. पाटील, डॉ मनीषा सिंह, डॉ विवेक केशरे, डॉ एमकेडी अग्रवाल, डॉ रेखा गुंजन एवं अन्य वरिष्ठ प्राध्यापकों ने किया। इस कार्यक्रम में खंडवा विधायक श्री देवेंद्र वर्मा ने महाविद्यालय के खेल प्रांगण, बाउंड्रीवॉल के निर्माण एवं फर्नीचर तथा प्राध्यापकों की पदस्थापना की मांग उच्च शिक्षा मंत्री से की।

कार्यक्रम में मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, श्री नीलकंठेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय का पूरा स्टाफ, एनसीसी एवं एनएसएस, रेडक्रॉस के स्वयंसेवक सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस.पी सिंह ने किया जबकि आभार ने श्री त्रिलोक यादव ने व्यक्त किया।



No comments:

Post a Comment