AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 22 August 2019

स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 22 अगस्त, 2019 - आगामी दिनों में आयोजित होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन से पूर्व मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य जारी है। प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। इस सूची पर दावे आपत्ति प्राप्त करने का कार्य मतदान केन्द्रों पर 30 अगस्त तक किया जायेगा। इसके लिए अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। सभी राजनैतिक दल अपने प्रतिनिधि के रूप में इन मतदान केन्द्रों पर अपने प्रतिनिधि के रूप में बीएलए की नियुक्ति कर दें तथा प्रारूप मतदाता सूची का अवलोकन कर मृत व स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं के नाम सूची से कटवाने के संबंध में बीएलओ को जानकारी दें, ताकि सूची को अंतिम रूप दिया जा सके। यह बात मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त श्री ए.एन. तिवारी ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित स्टेडिंग कमेटी की बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कही। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा भी अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन दे सकते है।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाड़े ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए निर्धारित प्रारूप ईआर-1 है। जबकि मृत व स्थानांतरित मतदाताओं के नाम कटवाने के लिए प्रारूप ईआर-2 है। मतदाता सूची में नाम संशोधित कराने के लिए प्रारूप ईआर-3 निर्धारित है। उन्होंने बताया कि सभी नगरीय निकायों में संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को रजिस्ट्रिकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रारूप मतदाता सूची को राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े , एसडीएम खण्डवा श्री संजीव पाण्डेय सहित विभिन्न अधिकारी व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment