AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 31 August 2019

बाल अधिकार पर डाक टिकिट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन

बाल अधिकार पर डाक टिकिट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2019

खण्डवा 31 अगस्त, 2019 - भारतीय डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बाल दिवस 2019 के अवसर पर बाल अधिकार विषय पर डाक टिकिट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रविष्ठियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर है और इसमें कक्षा 1 से 12 वी तक के छात्र छात्राऐं भाग ले सकतें है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को स्वंय के द्वारा बाल अधिकार विषय पर डाक टिकिट के लिये डिजाइन बनाना होगा। यह डिजाइन किसी और के द्वारा बनाई हुई नही होना चाहिये। प्रतिभागी द्वारा बनाई गई डिजाइन इंक, वॉटर कलर, ऑइल कलर या किसी अन्य माध्यम से डिजाईन की जानी है। डिजाइन कम्प्यूटर, मुद्रित या प्रिंट आउट नहीं होना चाहिये। प्रतियोगी द्वारा बनाया गया चित्र ड्रॅाइंग पेपर, आर्ट पेपर और ए-4 साइज के पेपर पर होना चाहिये। प्रतिभागियों द्वारा तैयार की गई डिजाइन के पीछे प्रतिभागी का नाम, लिंग, आयु, कक्षा, राष्ट्रीयता, निवास का पुरा पता पिनकोड सहित, फोन-मोबाइल नम्बर और ई-मेल आईडी की जानकारी देना होगा।
     प्रतिभागी द्वारा बनाई गई डिजाईन पूर्ण कर ए-4 साईज के लिफाफे में भरकर स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही भेजना होगा। लिफाफे पर यह उल्लेख करना है, बाल दिवस 2019 डाक टिकिट डिजाइन प्रतियोगिता। पुरस्कार विजेता डिजाईनों को बाल दिवस पर डाक टिकटों और अन्य फिलाटेलिक सामग्री के लिए उपयोग किया जायेगा। बाल दिवस 2019 स्टाम्प डिजाइन प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार 50 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार 10 हजार रूपये और सांत्वना पुरस्कार 5 हजार रूपये है। 20 सितम्बर 2019 की अंतिम तारीख के बाद प्राप्त प्रतिष्टियों को सम्मिलित नही किया जायेगा। प्रतियोगिता की अधिक जानकारी के लिए वेवसाईट www.postagestamps.gov.in या www.indiapost.gov.in पर सम्पर्क किया जा सकता है। प्रविष्टियां केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही सहायक महानिदेशक (फिलैटली), कमरा सं. 108, डाक भवन संसद मार्ग नई दिल्ली-110001 के पते पर स्वीकार की जायेंगी।

No comments:

Post a Comment