AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 29 August 2019

2 से 20 सितम्बर तक इंदौर में आयोजित होगा वेतन निर्धारण शिविर

2 से 20 सितम्बर तक इंदौर में आयोजित होगा वेतन निर्धारण शिविर

खण्डवा 29 अगस्त, 2019 - कमिश्नर इंदौर श्री आकाश त्रिपाठी ने संभाग के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये हैं कि वे अपने जिले में सभी कर्मचारियों के वेतनमान के निर्धारण हेतु विशेष शिविर लगायें। मध्यप्रदेश शासन के शासकीय कर्मचारियों के सातवें वेतनमान की द्वितीय किश्त के आहरण के पूर्व संबंधित कार्यालय द्वारा किये गये वेतन निर्धारण का अनुमोदन जिला पेंशन अधिकारी अथवा संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा इंदौर से कराया जाना अनिवार्य है। त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण पर वसूली या न्यायालयीन प्रकरणों की स्थिति निर्मित न हो, इस उद्देश्य से भी कर्मचारी के वेतन निर्धारण के वेतन निर्धारण की जाँच एवं अनुमोदन आवश्यक है। इसके लिए पूर्व में भी कर्मचारियों के वेतन निर्धारण अनुमोदन हेतु लंबित है। इस कार्य को अतिशीघ्र सम्पादित करने के लिए संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा इंदौर के पर्यवेक्षण में वेतन निर्धारण शिविर जिलों के जिला पेंशन कार्यालयों में आयोजित किए जायेंगे। इसके अलावा संभाग स्तर पर संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा कार्यालय इंदौर में भी 2 से 20 सितम्बर 2019 तक इसी तरह का शिविर आयोजित किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment