AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 30 August 2019

जिला चिकित्सालय में आज आयोजित होगा स्तन व ओरल कैंसर का परीक्षण शिविर

जिला चिकित्सालय में आज आयोजित होगा स्तन व ओरल कैंसर का परीक्षण शिविर 

खण्डवा 30 अगस्त, 2019 - कमिश्नर इंदौर संभाग श्री आकाश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में स्तन व मुख केंसर परीक्षण के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 31 अगस्त को प्रातः 9 बजे से सांय 4 बजे तक जिला चिकित्सालय खंडवा के ब्लॉक बी में स्तन व मुख कैंसर शिविर आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि इस जिला स्तरीय शिविर में उन मरीजों का विस्तृत परीक्षण इंदौर के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा, जो कि गत दिनों विकासखण्ड स्तर पर आयोजित शिविरों में चिन्हित किए गए है। इस जिला स्तरीय शिविर में इन्दौर कैंसर फाउंडेशन के चिकित्सक डॉ. दिगपाल धारकर, डॉ. सुरेश वर्मा, डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. वर्षा मंडलोई, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा विशेषज्ञ तथा जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा सेवायें दी जायेगी। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि सर्जरी विभाग में डॉ. चन्द्रशेखर अम्ब, डॉ. विशाल सोनवने, नाक कान गला विभाग में डॉ. अनिरूद्ध कौशल, डॉ. सुनील बाजोलिया, सहायक प्रधयपाक जी.एम.सी.खंडवा , दंत रोग विभाग में डॉ. जी.एस. छाबड़ा, डॉ. सुजीत वर्मा , स्त्री रोग विभाग में डॉ. लक्ष्मी डुडवे , पी.एस.एम. विभाग में डॉ. सपना मेश्राम, सोसोसिऐट प्राध्यापक जीएमसी खंडवा, डॉ. लीना परिहार सहा. प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज खंडवा, डॉ. सचिन परमार सहा. प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज खंडवा, डॉ. प्रियेश मर्सकोले, सहा. प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज खंडवा तथा कैसर नोडल अधिकारी डॉ. विजय मोहरे द्वारा भी सेवायें दी जोयगी।  

No comments:

Post a Comment