AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 31 August 2019

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से सुभाष के परिवार में आई खुशहाली

खुशियों की दास्तां

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से सुभाष के परिवार में आई खुशहाली

खण्डवा 31 अगस्त, 2019 - प्रदेष सरकार की स्वरोजगार योजनाएं बेरोजगार युवाओं के जीवन में खुषहाली ला रही है। इन्हीं में से एक हैं सुभाष जो कि पहले दूसरों के वाहन चलाकर थोड़ा बहुत कमा लेते थे, अब अन्त्यवसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में मिली मदद से उन्होंने अपना खुद का ऑटो रिक्षा खरीद लिया है। अपना स्वयं का ऑटो रिक्शा चलाकर पहले से तीन गुनी आय सुभाष प्राप्त कर रहे है। इस बढ़ी हुई आय से उनके परिवार में खुशहाली आने लगी है। 
सुभाष बताते है कि पूर्व में जब वे दूसरों की गाडि़यां चलाते थे तो मुश्किल से 5-6 हजार रू. ही कमा पाते थे। अब खुद का ऑटो चलाकर सुभाष ऋण की किश्त भी नियमित रूप से चुका रहे है और इसके बाद भी हर माह 15-20 हजार रूपये आसानी से बचा लेते है। सुभाष ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत बैंक ऑफ इण्डिया छनेरा शाखा ने उनका लगभग 2.89 लाख रूपये का प्रकरण स्वीकृत किया, जिसमें से 86880 रूपये अनुदान की सुविधा भी उन्हें मिल गई । अब सुभाष बहुत खुष है और कहता है कि स्वयं ऑटो रिक्शा का मालिक बनकर उसके परिवार की प्रतिष्ठा भी बढ़ी है। 

No comments:

Post a Comment