AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 21 August 2019

नया सवेरा योजना में अब मत्स्य पालकों का भी होगा पंजीयन

नया सवेरा योजना में अब मत्स्य पालकों का भी होगा पंजीयन

खण्डवा 21 अगस्त, 2019 - संबल योजना को अब नया सवेरा योजना में परिवर्तित कर दिया गया है। इस ‘‘नया सवेरा योजना‘‘ के अंतर्गत अब असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मत्स्य पालकों का पंजीयन भी किया जायेगा। यह पंजीयन कार्य प्रारंभ हो गया है। पात्र मत्स्य पालक ग्राम और वार्ड स्तर पर अपना पंजीयन कराकर शासन की योजनाओं का लाभ ले सकते है। नया सवेरा योजना के अंतर्गत दुर्घटना में मृत्यु, सामान्य मृत्यु और अपंगता की स्थिति में सहायता राशि देने के साथ ही शिक्षा प्रोत्साहन, बिजली बिल माफी, स्वास्थ्य लाभ, उन्नत कृषि यंत्र का लाभ, मातृत्व लाभ, अनुग्रह सहायता, अंत्येष्टि सहायता, रोजगार के लिये प्रशिक्षण आदि लाभ दिये जाने का प्रावधान हैं। योजना के अंतर्गत पंजीकृत मत्स्य पालकों को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment