AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 21 August 2019

अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन

अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन

खण्डवा 21 अगस्त, 2019 - मध्यप्रदेश के मूल निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के कक्षा एक से 10 तक नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों से शैक्षणिक सत्र 2019-20 की अल्पसंख्यक प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिये 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन भारत सरकार के (एनएसपी) पोर्टल www.scholarsips.gov.in  पर ऑनलाइन किये जा सकेंगे। इसका लिंक भारत सरकार की वेबसाइट www.minoritfyaairs.gov.in  पर भी उपलब्ध है।  
भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक के तहत मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी एवं जैन समुदाय के छात्र-छात्राएँ पात्र हैं। योजना में अल्पसंख्यक वर्ग के निर्धन परिवारों के कक्षा पहली से 10वीं तक अध्ययनरत प्रति परिवार अधिकतम दो बच्चों को शैक्षणिक उत्थान के लिए आर्थिक सहायता के रूप में छात्रवृत्ति दी जाती है। विद्यार्थी द्वारा प्रस्तुत आय की मेरिट के आधार पर प्रदेश के लिये कोटा निर्धारित है। इसमें माता-पिताध्अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख से अधिक नहीं होने वाले विद्यार्थी पात्र होंगे।

No comments:

Post a Comment