AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 24 August 2019

नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25

नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 सितम्बर को 

मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

खण्डवा 24 अगस्त, 2019 - मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिकाओं के निर्वाचन हेतु 1 जनवरी 2019 के संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस एल सिंघाडे ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा 21 से 30 अगस्त के बीच अपरान्ह 3 बजे तक दावा अपत्ति केन्द्र पर दावे आपत्ति प्राप्त की जाना है। दावा आपत्ति आवेदन पत्रों के निराकरण की अंतिम तिथि 5 सितम्बर 2019, है जबकि निराकृत दावा आपत्ति आवेदन पत्रों की ईआरएमएस में प्रविष्टि की अंतिम तिथि 9 सितम्बर, व अंतिम मतदाता सूची की चैकलिस्ट जाँच हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने की तिथि 12 सितम्बर है। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा चैकलिस्ट की जाँच कर त्रुटि सुधार उपरांत वेण्डर को वापस करने की तिथि 16 सितम्बर, है जबकि फोटोयुक्त और फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची जेनरेट करने 18 सितम्बर और फोटो रहित अंतिम मतदाता सूची को वेबसाईट पर अपलोड करने की तिथि 20 सितम्बर है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाडे ने बताया कि फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन की तिथि 25 सितम्बर है। 

No comments:

Post a Comment