AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 26 July 2021

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें

 सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश


खण्डवा 26 जुलाई, 2021 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। स्वास्थ्य विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करना सुनिश्चित करें। जिले में हो रहे कोविड टीकाकरण का शत प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बूथवार टीकाकरण की समीक्षा कर जिन क्षेत्रों में कम टीकाकरण हुआ वहां पर शत प्रतिशत टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। सभी विभाग के शासकीय कर्मचारी का शत प्रतिशत टीकाकरण हो। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रायवेट स्कूलों के टीचर व स्टॉफ का शत प्रतिशत टीकाकरण करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को पात्रता अनुसार लाभ समय पर दिलवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल के आसपास हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया जायें। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि मूंग की जो खरीदी की गई है उसका नियमित रूप से सत्यापन किया जायें। उन्होंने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने विभाग में कोविड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों के नाम 5 अगस्त तक भिजवाना सुनिश्चित करें, ताकि उनकों 15 अगस्त पर सम्मानित किया जा सके। 

No comments:

Post a Comment