AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 28 July 2021

29 जुलाई को जिले में होगा नागरिकों का कोविड टीकाकरण

 29 जुलाई को जिले में होगा नागरिकों का कोविड टीकाकरण

खण्डवा 28 जुलाई, 2021 - जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक व अन्य विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र खंडवा नोडल अधिकारी डॉ. एन.के. सेठीया ने बताया कि 29 जुलाई को शहर में 15 केन्द्रों पर कोविड-19 टीकाकरण होगा जिसमें कोवैक्सिन का दूसरा डोज जिला अस्पताल के बी ब्लाक के 2, 4, 5 केन्द्रों पर, फूलमाली धर्मशाला, अग्रवाल धर्मशाला बाम्बे बाजार के साथ ही कोविशील्ड वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज अग्रवाल धर्मशाला बाम्बे बाजार, स्कॉलर डेन स्कूल, हातमपुरा इमामबाड़ा खारी बावड़ी, जुबेदा हॉल खानशाहवली, विपणन संघ कार्यालय इंदौर नाका, शासकीय माध्यमिक शाला रामनगर, शासकीय माध्यमिक शाला आनंदनगर, श्री नील कंठेष्वर महाविद्यालय, शासकीय कन्या महाविद्यालय और जिला अस्पताल के बी ब्लॉक के 1 केन्द्र पर होगा टीकाकरण। 

      टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि 29 जुलाई को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर लोगों का कोविड टीकाकरण कराया जायेगा। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि कोविड का टीका एकदम सुरक्षित हैं और सभी पात्र नागरिकों को टीकाकरण कराना चाहिये। उन्होंने कहा कि नागरिक अपना टीकाकरण अवश्य करायें। साथ ही टीकाकरण के बाद भी अपने मुॅंह पर मास्क लगायें, सामाजिक शारिरिक दूरी का पालन करें तथा बार-बार साबुन से हाथ धोयें ताकि हम इस बीमारी पर विजय पा सकें।


No comments:

Post a Comment