AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 29 July 2021

कक्षा 5वीं तथा 8वीं की स्वाध्यायी परीक्षा 17 अगस्त से आयोजित होगी

 कक्षा 5वीं तथा 8वीं की स्वाध्यायी परीक्षा 17 अगस्त से आयोजित होगी 

खण्डवा 29 जुलाई, 2021 - जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल 17 अगस्त से 24 अगस्त तक कक्षा 5वीं एवं 8वीं की स्वाध्यायी परीक्षा संपादित करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा ओपन बोर्ड द्वारा ली जाने वाली हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के साथ संपादित होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम www.mpsos.nic.in  पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कक्षा 5वीं की 17 अगस्त को प्रातः 8 बजे से 10ः30 बजे तक अंग्रेजी सामान्य, 20 अगस्त को पर्यावरण अध्ययन, 21 अगस्त को हिन्दी विषिष्ट तथा 24 अगस्त को गणित विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार कक्षा 8वीं की 17 अगस्त को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक संस्कृत, 18 अगस्त को विज्ञान, 20 अगस्त को सामाजिक विज्ञान, 21 अगस्त को अंग्रेजी सामान्य, 23 अगस्त को गणित तथा 24 अगस्त को हिन्दी विषिष्ट विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थी वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने परीक्षा केन्द्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है।  विद्यार्थियों को निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र दिखाने पर ही परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment