AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 July 2021

26 जुलाई को जिले में 45 हजार से अधिक नागरिकों ने लगवाया कोरोना का टीका

 26 जुलाई को जिले में  45 हजार से अधिक नागरिकों ने लगवाया कोरोना का टीका 


खण्डवा 27 जुलाई, 2021 - कोविड वैक्सिनेशन अभियान के तहत् 26 जुलाई सोमवार को जिले में 45 हजार से अधिक नागरिकों का कोविड-19 वैक्सिनेषन किया गया।  यह अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है जो एक ही दिन में इतने नागरिकों को टीके लगाये गये है। टीकाकरण की उपलब्धि बलड़ी ब्लॉक की 1008, छैगांवमाखन 6105, हरसूद 2898, खंडवा ग्रामीण (जावर) 5066, खालवा 3020, खंडवा शहरी क्षेत्र (जिला चिकित्सालय) 6371, पंधाना 7510 एवं ब्लॉक की पुनासा की 13032 है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी के मार्गदर्षन में जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, धर्मगुरू, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिकों तथा गणमान्य नागरिक अन्य विभाग के सहयोग से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, अभियान में स्वंयसेवी संस्थाओं, विभिन्न समाज प्रमुखों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौहान ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वैक्सिनेषन के माध्यम से हम कोरोना पर पूरी तरह विजय पा सकेंगे कोई भी नागरिक कोविड का टीका लगाने से वंचित न रहे। ऐसे में सभी अपनी जिम्मेदारी और जागरूकता का परिचय दें। टीकाकरण को लेकर यदि कहीं छोटी-मोटी भ्रांति है तो उसे दूर करें और कोविड के खिलाफ लड़ाई में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें। लोगों की सुगमता के लिये जिले में अधिकाधिक टीकाकरण केन्द्र बनाये जा रहे हैं सभी के सहयोग से टीकाकरण का शत प्रतिषत लक्ष्य हासिल करना है।

No comments:

Post a Comment