AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 19 July 2021

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

 जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न


खण्डवा 19 जुलाई, 2021 - आगामी दिनों में मनाए जाने वाले गुरू पूर्णिमा, ईदुज्जुहा एवं कावड़ यात्रा आदि धार्मिक पर्वो को आपसी सद्भाव के साथ मिलजुलकर मनाएं। यह अपील कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से की। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में कहा कि जिले की शांति व्यवस्था बनाये रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, खण्डवा एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े सहित विभिन्न अधिकारी व शांति समिति के सदस्यगण मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि गुरू पूर्णिमा पर लगने वाले भण्डारे एवं सावन माह में कावड़ यात्रा, भण्डारे को प्रतिबंधित किया गया है।

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी से अनुरोध किया कि धार्मिक पर्वो को अपने परिवार के साथ घरों पर ही मनाएं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का उल्लंघन न हो और कोरोना संक्रमण के फैलाव की आशंका भी न रहे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई विवादास्पद पोस्ट न करे, ऐसा करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में कहा गया कि ईदगाह पर नमाज के लिए 50 से अधिक व्यक्ति उपस्थित न रहे, इसमें भी कोरोना का ख्याल रखा जायें। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि कुर्बानी निश्चित जगह पर ही की जायें, वहां पर डाक्टर, लाइट, सीसीटीवी कैमरे, पानी एवं सफाई की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जायेगी। शहर में वाद विवाद की स्थिति निर्मित न हो समिति इसका विशेष ध्यान रखे तथा गलत एवं भड़काउ जानकारी से सावधान रहें। कोरोना के मद्देनजर गुरू पूर्णिमा पर्व के संबंध में बताया गया कि 21 जुलाई से जिले की सीमाएं सील कर दी जायेगी, जिससे बाहरी जिले का व्यक्ति जिले में प्रवेश नहीं कर सकेगा। 

पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बैठक में कहा कि शहर का माहौल खराब करने तथा शांति व्यवस्था बिगाड़ने की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती, ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। शांति समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि लाल चौकी रेल्वे क्रासिंग पर रोड खराब है, उसे दूरूस्त करायें। इस पर कलेक्टर श्री द्विवेदी ने आश्वस्त किया कि सड़क की मरम्मत करा दी जायेगी। साथ ही शहर में पानी , सफाई एवं बिजली व्यवस्था करा दी जायेगी। 

No comments:

Post a Comment