AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 26 July 2021

खण्डवा विकास योजना 2035(प्रारूप) के संबंध में बैठक सम्पन्न

 खण्डवा विकास योजना 2035(प्रारूप) के संबंध में बैठक सम्पन्न

खण्डवा 26 जुलाई, 2021 - खण्डवा विकास योजना 2035 (प्रारूप) के संबंध में सोमवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के संयोजक संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश जिला कार्यालय इन्दौर के द्वारा समिति के कृत्य एवं खण्डवा विकास योजना 2035 (प्रारूप) के प्रकाशन 26 फरवरी, 2021 के पश्चात् प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों के संबंध में समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया। विकास योजना के प्रकाशन के पश्चात निर्धारित 30 दिवस की समयावधि में कुल 110 आपत्तियां एवं 22 सुझाव प्राप्त हुये। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी द्वारा बैठक में निर्देश दिये कि खण्डवा विकास योजना 2035 (प्रारूप) के प्रकाशन के पश्चात कोरोना महामारी के कारण कई व्यक्तियों के द्वारा अपनी आपत्तियां/सुझाव नहीं दिये जा सकें। इस कारण से खण्डवा विकास योजना 2035 (प्रारूप) प्रकाशन का प्रचार प्रसार कर यदि कोई व्यक्ति अपनी आपत्ति/सुझाव नहीं दे पाया है, तो प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाये। इस हेतु फोल्डर में दो पृथक खण्ड बनाकर समयावधि में प्राप्त तथा समयावधि के पश्चात् प्राप्त आपत्तियां/सुझाव पर समिति की अनुशंसा आयुक्त सह संचालक नगर तथा ग्राम निवेश मध्यप्रदेश भोपाल को प्रेषित किया जाये। 

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देश दिए कि सभी प्राप्त आपत्तियों/सुझाव का विस्तृत स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन तैयार किया जाये। इस हेतु नगर तथा ग्राम निवेश एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) संयुक्त रिपोर्ट तैयार करें। विधायक द्वारा अवगत कराया गया है कि स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर ही भूमि उपयोग एवं मार्गों को प्रस्तावित किया जायें। लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार की गई खण्डवा नगर के बायपास को भी विकास योजना के तारतम्य में परीक्षण किया जायें। समिति की बैठक में आयुक्त नगर पालिक निगम खण्डवा के द्वारा अवगत कराया गया कि नगर पालिका की स्वामित्व की भूमि पर पांच पृथक क्षेत्रों में योजना प्रस्तावित की गई जिसे खण्डवा विकास योजना 2035 (प्रारूप) में सम्मिलित की जायें। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि 31 जुलाई तक प्राप्त समस्त आपत्तियों/सुझाव को निर्धारित फॉर्मेट में संकलित की जाये तथा 7 अगस्त को सभी आपत्तियों/सुझाव को संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जाये, जिसको समिति के सदस्यों को उपलब्ध कराया जायें। उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को समिति का सम्मेलन आहूत कर तैयार रिपोर्ट प्रस्तुत की जायें। उन्होंने कहा कि 27 अगस्त तक प्राप्त आपत्तियों/सुझावों की सुनावाई की कार्यवाही पूर्ण की जायें। समिति के संयोजक द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त शासकीय विभागों को खण्डवा विकास योजना 2035 (प्रारूप) के तारतम्य में अपने विभाग की योजनाओं का परीक्षण करना उचित होगा।

No comments:

Post a Comment