AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 29 July 2021

पीएम स्वनिधि एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत लोगों को दी जा रही ऋण सुविधा

 पीएम स्वनिधि एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत लोगों को दी जा रही ऋण सुविधा 

खण्डवा 29 जुलाई, 2021 - खंडवा जिले में लोगों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु पीएम स्वनिधि योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी चल रही है, जिसके तहत  10,000 रूपये की ऋण राशि उपलब्ध कराई जा रही है। अग्रणी जिला प्रबंधक अधिकारी श्री अजय सक्सेना ने बताया कि यदि आवेदक अपनी किश्त का भुगतान समय पर करता है तो सरकार द्वारा ब्याज में राहत स्वरूप कुछ अंशदान भी दिया जा रहा है। साथ ही साथ समय पर ऋण चुकाने वालों को आगे 20,000 रूपये की ऋण राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा महिलाओं के उत्थान के लिए एसएचजी खाते खोले जा रहे है एवं उसमें भी महिलाओं को ऋण प्रदान किया जा रहा है जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। उन्होंने बताया कि खंडवा जिले के लोगों को आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य है जिसके लिए हम प्रयासरत है। 

No comments:

Post a Comment